Advertisement
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अभिनव प्रयास, सोलर चरखा प्रशिक्षण ले रही हैं महिलाएं
कोलकाता : कानोड़िया एवं श्रेई फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ हरिप्रसाद कानोड़िया ने महिलाअों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में अपने पैतृक ग्राम बिहार के बड़हिया में एक अभिनव प्रयास किया है. इस प्रयास के तहत बड़हिया में स्थित लक्ष्मी कुंज (कानोड़िया कुंज) में सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. इस प्रशिक्षण केंद्र […]
कोलकाता : कानोड़िया एवं श्रेई फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ हरिप्रसाद कानोड़िया ने महिलाअों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में अपने पैतृक ग्राम बिहार के बड़हिया में एक अभिनव प्रयास किया है. इस प्रयास के तहत बड़हिया में स्थित लक्ष्मी कुंज (कानोड़िया कुंज) में सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. इस प्रशिक्षण केंद्र में 25 सोलर चरखा एवं पांच सोलर लूम में धागा व कपड़ा धुनाई होती है. प्रशिक्षण केंद्र में दो-दो घंटे की शिफ्ट में 200 महिलाएं प्रशिक्षित होकर स्वावलंबी बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं.
इस प्रशिक्षण केंद्र की सफलता का पैमाना है कि काफी संख्या में महिलाएं प्रशिक्षण पाने के लिए अातुर हैं, जो महिलाएं सिर्फ चूल्हे-चौके तक सीमित थीं, वे अब घर की देहरी को लांघकर यहां प्रशिक्षण लेने पहुंच रही हैं. महिलाअों के प्रशिक्षण के प्रति बढ़ते उत्साह को देखते हुए डॉ कानोड़िया ने अौर ज्यादा महिलाअों को प्रशिक्षित करने की दिशा में कदम उठाया है. उऩकी जून 2019 तक एक हजार महिलाअों को प्रशिक्षित करने की योजना है.
इस संबंध में डॉ कानोड़िया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह के सहयोग से इस प्रकल्प का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां प्रशिक्षित होनेवाली महिलाअों को तीन माह के बाद प्रमाण पत्र देकर सोलर चरखे के लिए श्रेई से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सकें.
महिलाअों द्वारा इस चरखे से निर्मित धागे को केंद्र को देने पर प्रतिदिन 200-250 का अाय प्रति महिला की हो जाती है. यह राशि सीधे उक्त महिला के बैंक खाते में जाती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य एक लाख महिलाअों को प्रशिक्षित करना है.
डॉ कानोड़िया के पितामह एवं पिता स्व. हनुमानदास केदारनाथ कानोड़िया की स्मृति में अारंभ किये गये इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, बड़हिया नगर पालिका अध्यक्षा मंजू देवी सहित काफी संख्या में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी डॉ कानोड़िया की इस पहल का स्वागत करते हुए सहयोग का अाश्वासन दिया.
गौरतलब है कि डॉ कानोड़िया अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. सम्मेलन के प्रमुख उद्देश्यों में समरसता भी शामिल है, जिसके तहत मारवाड़ी जहां भी रहते हों वहां के लोगों से मिलजुल रहने तथा वहां के उत्थान के बारे में कार्य करने पर बल दिया जाता है. इसके अलावा सम्मेलन का मुख्य ध्येय ही है म्हारो लक्ष्य राष्ट्र री प्रगति. श्रेई फाउंडेशन के माध्यम से डाॅ कानोड़िया का यह प्रयास सम्मेलन के लक्ष्य को पूरा करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement