Advertisement
हावड़ा : बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
हावड़ा : हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल एक बच्चे की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर आैर नर्स की लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हुई है. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को खबर दी गयी. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और रैफ की मदद […]
हावड़ा : हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल एक बच्चे की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर आैर नर्स की लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हुई है. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को खबर दी गयी.
खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और रैफ की मदद से हालात का काबू में किया. मृत बच्चे का नाम सुदीप कर्मकार है. जानकारी के अनुसार डेढ़ साल का सुदीप उलबेड़िया के बासुदेवपुर का रहनेवाला था. गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत की वजह से उसे पहले उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके बाद शुक्रवार को उसे हावड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शनिवार सुबह उसे सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने पर नर्स ने उसे इंजेक्शन लगाया. बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के थोड़ी देर बाद ही उसकी माैत हो गयी. पिता सुमंत कर्मकार ने आरोप लगाया कि भूल इंजेक्शन लगने के कारण ही उसकी मौत हो गयी. नर्स ने बिना डॉक्टर के सलाह के ही इंजेक्शन लगा दिया.
इसके बाद ही बच्चे के परिवारवाले आैर उसके रिश्तेदार भड़क उठे आैर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद इसी अस्पताल में दाखिल एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी. इस बारे में पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक नारायण चट्टोपाध्याय ने बताया कि लापरवाही का आरोप गलत है. बावजूद इसके घटना की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement