Advertisement
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राशि संग्रह
कोलकाता : जोगेश चंद्र चौधरी काॅलेज में एनएसएस के छात्रों ने मंगलवार को ‘केरल बाढ़ पीड़ित राहत कोष’ के लिए राशि संग्रह किया. कॉलेज के प्रिंसिपल पंकज कुमार राय की पहल पर एनएसएस के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने मिलकर कॉलेज कैंपस तथा आसपास की दुकानों से 5656 रुपये का संग्रह किया. श्री राय ने कहा […]
कोलकाता : जोगेश चंद्र चौधरी काॅलेज में एनएसएस के छात्रों ने मंगलवार को ‘केरल बाढ़ पीड़ित राहत कोष’ के लिए राशि संग्रह किया. कॉलेज के प्रिंसिपल पंकज कुमार राय की पहल पर एनएसएस के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने मिलकर कॉलेज कैंपस तथा आसपास की दुकानों से 5656 रुपये का संग्रह किया.
श्री राय ने कहा कि इस राशि को युवा मंत्रालय के द्वारा केरल आपदा कोष में जमा करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को केरल में बाढ़ आपदा से पीड़ित जनों की मदद के लिए जागरूक करना है. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये आपदा मानव जनित आपदा है’. हमने अपने स्वार्थ में इसे होने दिया. प्रकृति से छेड़छाड़ करने पर ऐसे ही नतीजे मिलेंगे’.
हमें उन्हें इस मौके पर एनएसएस की संयोजक और हिंदी विभाग की प्राध्यापिका एकता हेला ने कहा कि ‘हमारा प्रयास छोटा-सा है लेकिन हम वही कर रहे हैं, जो इस समय करना चाहिए. हम अपने बच्चों को इंसान बनना सिखा रहे हैं. ऐसी विकट परिस्थितियों में अगर हम कुछ न कर पाएं तो फिर हम चाहे कुछ भी हों, इंसान तो कतई नहीं हो सकते. सहयोग राशि इकट्ठा करने में प्रिया चौधरी, प्रीति साव, संजय कुमार साव, मनीषा साव, रेहाना सुल्ताना आदि सक्रिय रहे.
माकपा ने चलाया राहत राशि संग्रह अभियान
कोलकाता. केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये माकपा की ओर से मंगलवार को पूरे राज्य में राहत राशि संग्रह अभियान चलाया गया. अभियान के तहत महानगर के न्यू मार्केट, श्यामबाजार, हाजरा मोड़ समेत कई इलाकों में धन संग्रह किया गया. माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि केरल में बाढ़ से लोग त्रस्त हैं. पश्चिम बंगाल से केरल में काम करने गये लोगों की हालत भी ठीक नहीं है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के तमाम लोगों से केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आगे आने का आह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement