Advertisement
कोलकाता : शिवपुर में दो गुटों के बीच झड़प, गोलीबारी
कोलकाता/हावड़ा : शुक्रवार रात शिवपुर थाना अंतर्गत काउस घाट रोड में दो गुटों के बीच झड़प आैर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रमोटिंग करने को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में जावेद कुरैशी नामक एक प्रमोटर घायल हुआ है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर […]
कोलकाता/हावड़ा : शुक्रवार रात शिवपुर थाना अंतर्गत काउस घाट रोड में दो गुटों के बीच झड़प आैर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रमोटिंग करने को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में जावेद कुरैशी नामक एक प्रमोटर घायल हुआ है.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हालात बेकाबू होते देख इलाके में रैफ आैर काम्बैट फोर्स को तैनात करना पड़ा. पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. दोनों पक्षों ने घटना की शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि अब्दुल करीम आैर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच प्रमोटिंग को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से हवाई फायरिंग की गयी.
हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को अब्दुल करीम नामक एक युवक ने मोहम्मद मोइनुद्दीन और अरमान जावेद के खिलाफ शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप है कि 15 अगस्त के दोपहर डेढ़ बजे के करीब मोहम्मद मोइनुद्दीन और अरमान जावेद ने अब्दुल करीम के साथ मारपीट की थी. इस घटना में किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. तनाव को देखते ही पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement