नितुरिया : लगातार पिछ्ले कुछ दिनो से नितुरिया थाना इलाके मे हो रही सड़क दुर्घटनाओ की जांच कर रही पुलिस ने नया खुलासा किया है. सड़क पर चल रहे एक सौ से अधिक डंपरों कीजांच में पाया गया कि 30 प्रतिशत चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नही हैं. कई डंपरों में खलासी चालक सीट पर पाये गये. कई चालक ऐसे मिले जिनकी उम्र 21 वर्ष से भी कम थी.
इन आंकड़ों के बाद नितुरिया थाना पुलिस ने पिछ्ले तीन दिनो से नितुरिया के हरिडीह मोड़ पर डंपरों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. ड्राइविंग लाइसेंस के नही रहने पर स्पॉट फाइन भी हो रही है.
मालूम हो कि नितुरिया थाना इलाके मे पिछले एक सप्ताह मे डीवीसी आरटीपीपी के कोयला लदे ट्रकों तथा डंपरों के धक्के मे तीन लोगो की मौत हो गयी है. इसके साथ ही दो बैलों की भी मौत हुई है.
पहली घटना नितुरिया के इनानपुर ग्राम के पास पुरुलिया बराकर सड़क पर हुई. डंपर ने सड़क किनारे बाइक मे हवा भरा रहे दो युवकों को चपेट में ले लिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. वाहन दुकान मे घुस गया.
दुसरी घटना नितुरिया थाना के दुमदुमी ग्राम के पास डीवीसी के रघुनाथपुर पावर प्लांट के पास हुई. एक किसान दो बैलों के साथ खेत जा रहा था. डंपर की चपेट में आने से सबकी मौत हो गई. नितुरिया पुलिस को स्थानिय लोगो के गुस्से का शिकार होना पड़ा था, ग्रामीणो ने ताप विधुत केन्द्र का मुख्य द्वार बंद रख भारी वाहनो के गति पर लगाम लगाने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुरुलिया बराकर सड़क पर गहन चेकिंग अभियान चलाया. अब तक 30 ऐसे वाहन मिले है, जिसके ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेन्स नही था.
नितुरिया पुलिस इस तथ्य को सामने रखते हुए शनिवार को डीवीसी के रघुनाथपुर ताप विधुत केन्द्र के मुख्य अभियन्ता को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि प्लांट के अन्दर ऐसा कोई भी वाहन प्रवेश नही कर सके जिसके ड्राईवर के पास डीएल नही है. शराब सेवन कर वाहन चला रहे ड्राईवर को प्लांट के अन्दर प्रवेश ना हो. सभी वाहनो के आगे व पीछे रिफ्लेक्टर का प्रयोग जरुर किया जाये. नियम नही पालन करने वाले वाहनो के मलिक तथा ड्राईवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
एसडीपीओ सत्यब्रत चक्रबर्ती ने कहा कि लगातार हो रही दुर्घटना के बाद पुलिस ने इस पर रोक लगाने के उदेश्य से विशेष अभियान चलाया है, अन्य थाना इलाके मे इस तरह के विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा.