Advertisement
खड़गपुर : अज्ञात बुखार से महिला की मौत, 150 लोग पीड़ित
खड़गपुर : पिंगला थाना अंतर्गत अड़गहाता, हाठकोल, नायकपाड़ा सहित पांच गांव के लोग अज्ञात बुखार की चपेट में आ गये हैं. एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि 150 से अधिक लोग इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार को अड़गहाता गांव की निवासी मौसमी माइति (23) की मौत […]
खड़गपुर : पिंगला थाना अंतर्गत अड़गहाता, हाठकोल, नायकपाड़ा सहित पांच गांव के लोग अज्ञात बुखार की चपेट में आ गये हैं. एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि 150 से अधिक लोग इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित बताये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को अड़गहाता गांव की निवासी मौसमी माइति (23) की मौत इस अज्ञात बुखार से हो गयी. पीड़ितों को पिंगला ग्रामीण अस्पताल, मयना अस्पताल व डेबरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पश्चिम मिदनापुर जिला के सीएमओ गिरीश चंद्र बेरा के नेतृत्व में मेडिकल टीम इलाके में गयी है. इसके अलावा इलाके में एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया है. ग्रामीणों को आशंका है कि यह बुखार डेंगू है. उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्त के नमूनों का संग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement