कोलकाता : महानगर में आये दिन ही ऑटो चालकों की मनमानी की घटनाएं सामने आती हैं. कभी महिलाओं के साथ बदसलूकी तो कभी अधिक किराये को लेकर विवाद. कुछ दिन पहले ही विधाननगर से साॅल्टलेक सेक्टर फाइव के बीच किराये को लेकर विवाद हुआ था. शुक्रवार को राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने ऑटो चालक यूनियनों के साथ बैठक की.
बैठक में उपभोक्ता मंत्री ने ऑटो चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि उनके दुर्व्यवहार की काफी शिकायतें आ रही हैं और अब राज्य सरकार आरोपी ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. यात्रियों की सुरक्षा ही सर्वोपरि है, इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि महानगर के विभिन्न स्थानों पर शिकायत पेटी रखी जायेगी, अगर कोई भी ऑटो चालक कोई दुव्यर्वहार करता है तो उसके खिलाफ पत्र लिख कर शिकायत पेटी में चिट्ठी जमा दें.
ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मनमाने किराये पर मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ऑटो स्टैंड के पास किराये की तालिका लगायी जायेगी और ऑटो चालकों को तालिका के अनुसार ही किराया लेना होगा. अगर कोई भी तय किराया से अधिक रुपये की मांग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.