12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू की मेधा सूची में होगा सुधार

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में जारी मेधा सूची में दो छात्रों के अंक गलत प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर से वहां का परिवेश गरमा गया है. इसी को लेकर दो समूह में बंटे छात्रों ने बुधवार को वाइस चांसलर सुरंजन दास के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान वीसी अपने कक्ष में […]

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में जारी मेधा सूची में दो छात्रों के अंक गलत प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर से वहां का परिवेश गरमा गया है. इसी को लेकर दो समूह में बंटे छात्रों ने बुधवार को वाइस चांसलर सुरंजन दास के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान वीसी अपने कक्ष में ही थे. छात्र देर रात तक प्रदर्शन करते रहे.
यह समस्या तब बढ़ी, जब यूनिवर्सिटी ने यह फैसला किया कि अंकों की तालिका बनाने का फिर से मूल्यांकन किया जाये. इसमें इंगलिश, बंगाली, इंटरनेशनल रिलेशंस, तुलनात्मक साहित्य व फिलोस्फी जैसे विषय शामिल हैं. इन विषयों के लिए दाखिला टेस्ट 23-25 जुलाई को लिया गया था.
उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी के एक आवेदक ने शिकायत की थी कि जारी की गयी प्रोविजनल मेधा सूची में उसके 12वीं के अंक गलत छापे गये हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा इतिहास का दाखिला टेस्ट भी फिलहाल रोक दिया गया है. प्रवेश परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का रिव्यू विषय अनुसार समय पर करने के लिए कहा गया. वहीं एसएफआइ के छात्रों ने मांग की थी कि इतिहास का दाखिला टेस्ट, शिड्यूल के अनुसार गुरुवार को हो जाना चाहिए था.
टीएमसीपी ने इतिहास के सभी आवेदनों के लिए उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सावधानी से करने के लिए कहा. छात्रों ने मांग की थी कि कला विभाग के डीन, जो इतिहास विभाग के भी प्रमुख हैं, अपना इस्तीफा दें. इसके बाद गुरुवार को डीन सुभाशीष विश्वास ने इस्तीफा दे दिया.
इसी पर टिप्पणी करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि हमने तो पहले ही सुझाव दिया था कि दाखिला परीक्षा न ली जाय, लेकिन इस पर गाैर नहीं किया गया. अब सूची में गड़बड़ी हुई है तो विवि प्रशासन को ही भुगतना पड़ेगा. टीएमसीपी ने छात्रों के हित में ज्ञापन दिया था, ताकि उनका कोई नुकसान न हो.
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी का कहना है कि जेयू के आवेदक, प्रवेश परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रार के पास 14 अगस्त तक शिकायत दर्ज कर सकते हैं. बंगाली विभाग के छात्र का कहना है कि हमने कोई मांग नहीं की है लेकिन जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने इसकी पूरी जांच करने का आदेश दिया है.
यह समस्या क्यों पैदा हुई है. इसे दोबारा दोहराने की जरूरत नहीं है. इतिहास में 216 में से 110 छात्रों ने टेस्ट में 10 व इससे भी कम अंक प्राप्त किये. हालांकि उनके 12वीं के अंक ज्यादा थे. रिवाइज्ड सूची के लिए नयी तिथि, पेपर का मूल्यांकन होने के बाद जारी की जायेगी. सभी छह विषयों के लिए काउंसेलिंग शुक्रवार तक चलेगी. नयी कक्षाएं 13 अगस्त से शुरू होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें