Advertisement
ऊंचाई से गिर कर वृद्धा की मौत, रहस्य बरकरार
कोलकाता : बहुमंजिली इमारत के पांचवे तल्ले से नीचे गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना बालीगंज इलाके के अर्ले स्ट्रीट में गुरुवार सुबह 7.20 बजे के करीब की है. मृत महिला की पहचान जामिनी देसाई (64) के रूप में हुई है. वह अपने पति गिरीश देसाई व बच्चों के साथ इस […]
कोलकाता : बहुमंजिली इमारत के पांचवे तल्ले से नीचे गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना बालीगंज इलाके के अर्ले स्ट्रीट में गुरुवार सुबह 7.20 बजे के करीब की है. मृत महिला की पहचान जामिनी देसाई (64) के रूप में हुई है. वह अपने पति गिरीश देसाई व बच्चों के साथ इस इमारत में रहती थी.
इस घटना के बाद वृद्धा को जख्मी हालत में एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने काफी पहले उसके मौत हो जाने की घोषणा की. खबर पाकर बालीगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वृद्धा रोजाना घर में पूजा करने के लिए रेलिंग किनारे से फूल तोड़ती थी. गुरुवार सुबह 7.20 बजे के करीब वह घर के नौकर को एक सीढ़ी लाने के लिए कह कर पांचवें तल्ले में स्थित छत पर गयी. वहां फूल तोड़ने के दौरान नियंत्रण खोकर वह नीचे गिर पड़ी.
जोरदार आवाज सुनकर सड़क किनारे खड़े टैक्सी चालक पहुंचे और लोगों की मदद से वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन काफी पहले उसकी मौत हो गयी थी. कुछ लोगों ने बताया कि वह ऊंचाई से गिरने के बाद एक पेड़ से टकराते हुए जमीन पर गिरी. इसके कारण ही उसके सिर से काफी खून बह गये थे, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement