Advertisement
कौसर के करीबी आदिल को एनआइए ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : इसी वर्ष जनवरी महीने में बोधगया में विस्फोटक की सप्लाई मामले में जुड़े होने के आरोप में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिद्दीन ऑफ बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत के शीर्ष नेता मोहम्मद जाहिदुल ईस्लाम उर्फ कौशर उर्फ मुन्ना (38) को गिरफ्तार करने के बाद उसके साथी असादुल्लाह उर्फ आदिल […]
कोलकाता : इसी वर्ष जनवरी महीने में बोधगया में विस्फोटक की सप्लाई मामले में जुड़े होने के आरोप में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिद्दीन ऑफ बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत के शीर्ष नेता मोहम्मद जाहिदुल ईस्लाम उर्फ कौशर उर्फ मुन्ना (38) को गिरफ्तार करने के बाद उसके साथी असादुल्लाह उर्फ आदिल को भी उसकी निशानदेही पर बेंगलुरु के कंटोलमेंट रेलवे स्टेशन के निकट एक ऑटो स्टैंड से पकड़ा है.
वह भी बेंगलुरु में एक अलग ठिकाने में छिपकर रह रहा था. एनआइए सूत्रों के मुताबिक कौसर व आदिल के ठिकाने में छापेमारी कर उन्हें काफी कागजात व कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उनके हाथ लगे हैं. इसकी जांच की जा रही है. एनआइए सूत्रों का कहना है कि बोधगया में धमाके के लिए वहां विस्फोटक लाने में व बर्दवान के खागड़ागढ़ में धमाके में शामिल होने की घटना में दोनों शामिल थे. दोनों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement