Advertisement
जांच होने तक बंद रहेगा प्रिया सिनेमा हॉल
कोलकाता : देशप्रिय पार्क स्थित प्रिया सिनेमा में रविवार देर रात के शो के दौरान आग लग गयी थी. शो खत्म होने के कुछ समय पहले ही आग लगी, जिससे पूरे ऑडिटोरियम में धुंआ भरने के कारण दर्शक घबरा गये थे, लेकिन अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तत्परता से दर्शकों को जल्दी से बाहर निकाला […]
कोलकाता : देशप्रिय पार्क स्थित प्रिया सिनेमा में रविवार देर रात के शो के दौरान आग लग गयी थी. शो खत्म होने के कुछ समय पहले ही आग लगी, जिससे पूरे ऑडिटोरियम में धुंआ भरने के कारण दर्शक घबरा गये थे, लेकिन अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तत्परता से दर्शकों को जल्दी से बाहर निकाला गया. अगर ऐसा करने में हम विफल रहते तो एक बड़ी घटना घट जाती और बाद में दमकल विभाग को जिम्मेवार ठहराया जाता.
यह बातें कोलकाता के मेयर तथा दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने कहीं. वह निगम में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रिया अग्निकांड को लेकर जांच चल रही है. विभिन्न पहलुओं के जांच के बाद ही सिनेमा हॉल को दोबारा चालू किया जायेगा. वहीं प्रिया के मालिक अरजीत दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.
कंट्रोल रूम में लगी थी आग : दमकल मंत्री ने बताया कि प्रिया सिनेमा हाल की ओर से हमें यह जानकारी दी गयी है कि यहां एक मोमो दुकान में आग लगी, लेकिन अब जो हमें विभाग की ओर से जानकारी मिल रही है उसमें बताया जा रहा है कि किसी दुकान से नहीं, बल्कि प्रिया सिनेमा स्थित एक कंट्रोल रूम में आग लगी थी.
मंत्री ने बताया कि वह खुद रात में ही मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने भी यह पाया कि एक कमरे में धुआं निकल रही थी, जो देखने किसी दुकन की तरह प्रतीत नहीं हो रहा था.सोमवार सुबह भी डीजी भायर ने भी प्रिया का निरीक्षण किया है. फॉरेंसिक टीम ने भी सोमवार घटना स्थल से नमूने संग्रह की है.
विभिन्न पुराने सिनेमा हॉल का होगा सर्वे :
श्री चटर्जी ने बताया कि केवल प्रिया नहीं हम महानगर के विभिन्न सिनेमा हॉल की अग्निसमन व्यवस्था का जायजा की जांच की जायेगी, ताकि ऐसे पुराने सिनेमा हॉल में दमकल के निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं. अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऐसे सिनेमा हॉल के लिए दमकल विभाग की ओर से गाइड लाइन भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement