Advertisement
प्रिया सिनेमा में लगी आग, पीछे के दरवाजे से दर्शकों को बाहर निकाला गया
कोलकाता : नाइट शो चलने के दौरान प्रिया सिनेमा हॉल के फूड स्टॉल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना पाकर राज्य के दमकल मंत्री व मेयर शोभन चटर्जी व कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग के पांच इंजनों […]
कोलकाता : नाइट शो चलने के दौरान प्रिया सिनेमा हॉल के फूड स्टॉल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना पाकर राज्य के दमकल मंत्री व मेयर शोभन चटर्जी व कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग के पांच इंजनों के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी. आग के कारण पूरे हॉल व इमारत में धुआं फैल गया था.
जानकारी के मुताबिक, रात 10.15 बजे के करीब दक्षिण कोलकाता के देशप्रिय पार्क के पास स्थित प्रिया सिनेमा के फूड स्टॉल में आग लग गयी. आग के कारण धुआं पूरे हॉल और इमारत में फैल गया. इस दौरान हॉल में नाइट शो चल रहा था. हालांकि हॉल प्रबंधन व पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शो को बीच में रोकते हुए सभी दर्शकों को पीछे के दरवाजे से सुरक्षित निकाल दिया. सूचना पाकर दमकल विभाग के पांच इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये.
इस दौरान इमारत के ऊपरी तल्ले पर मकान मालिक अपने परिवार के साथ फंस गये थे. धुआं के कारण उन्हें बाहर निकलने में दिक्कतें हो रही थीं. उन्हें छत पर ले जाकर सुरक्षित निकाला गया.इधर, राज्य के दमकल मंत्री व मेयर शोभन चटर्जी, कोलकाता पुलिक के कमिश्नर राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे. अंत तक वे वहां डटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement