17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठियों से देश को काफी खतरा : दिलीप

हावड़ा : शिवपुर के बेताइतल्ला में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने कहा कि घुसपैठियों से देश को खतरा है. बंगाल में जब भाजपा सरकार सत्ता में आयेगी, तो इस राज्य से भी असम की तरह घुसपैठियों को बाहर निकाला जायेगा. देश की सुरक्षा के साथ कोई […]

हावड़ा : शिवपुर के बेताइतल्ला में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने कहा कि घुसपैठियों से देश को खतरा है. बंगाल में जब भाजपा सरकार सत्ता में आयेगी, तो इस राज्य से भी असम की तरह घुसपैठियों को बाहर निकाला जायेगा. देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए, लेकिन तृणमूल कांग्रेस को देश से ज्यादा घुसपैठियों से लगाव है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों से देश की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा है. साथ ही आर्थिक नुकसान भी है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दल की नेता थीं, तब वह भी घुसपैठियों को बाहर निकालने के समर्थन में थीं, लेकिन आज उनका रवैया अलग है. वह अब घुसपैठियों के हक में हैं, क्योंकि उन्हें उनसे वोट चाहिए. वोट की राजनीति में वह देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं. मालूम रहे कि रविवार शाम बेताइतल्ला में आयोजित इस सभा को पुलिस की ओर से इजाजत नहीं मिली थी. भाजपा ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
अदालत का आदेश भाजपा के हक में गया आैर सभा आयोजित की गयी. इस सभा में प्रदेश महासचिव संजय सिंह, जिलाध्यक्ष सुरोजीत साहा, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, कोषाध्यक्ष सुभाष झा, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, अशोक सिंह देबजीत सरकार, सौरभ सिकदर, प्रभाकर पंडित उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय अग्रवाल, नव कुमार दे, अजित मिश्रा, ललित नारायण मेहता, अभिषेक सिंह, पवन वर्मा, विमल प्रसाद का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें