25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठिये की तरह हमें वापस भेजा: शुखेंदु

कोलकाता आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि घुसैपठियों के साथ जैसा सलूक होता है. उसी तरह हमारे साथ हुआ. हमें वापस भेज दिया गया. हमारे साथ बदसलूकी की गयी, महिला सांसदों को भी नहीं बख्शा गया. सिलचर से वापसी से पहले उन्होंने कहा था, ‘हम वापस जा […]

कोलकाता आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि घुसैपठियों के साथ जैसा सलूक होता है. उसी तरह हमारे साथ हुआ. हमें वापस भेज दिया गया. हमारे साथ बदसलूकी की गयी, महिला सांसदों को भी नहीं बख्शा गया.
सिलचर से वापसी से पहले उन्होंने कहा था, ‘हम वापस जा रहे हैं. पुलिस ने हमें बाहर जाने की इजाजत नहीं दी. हमने कई बार उनसे आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. हमने हवाई अड्डे पर तीन कमरों में रात बितायी.’
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने आरोप लगाया कि जिस तरह सांसदों और राज्य के मंत्री (फिरहाद हकीम) को परेशान किया गया, यह दिखाता है कि लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा, हमें आश्चर्य है कि क्या देश में कानून का शासन है. ऐसा लगता है कि अघोषित आपातकाल लागू है.’
तृणमूल कांग्रेस के नेता गुरुवार को जैसे ही सिलचर हवाई अड्डा पहुंचे, अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया और ऐहतियातन हिरासत में ले लिया.
कछार जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी. बहरहाल असम पुलिस ने इनकार किया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया गया. पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया ने कहा कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बहुत सम्मान के साथ टीम को बताया कि उन्हें हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि धारा 144 लागू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें