13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांकीनाड़ा की नफरचंद जूट मिल में तालाबंदी

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल श्रमिक असंतोष के कारण बंद हो गयी. गुरुवार सुबह मिल प्रबंधन ने श्रमिक असंतोष से उत्पादन ठप होने का कारण बता मिल बंद होने का नोटिस चस्पा कर दिया. अनिश्चितकाल के लिए मिल बंद होने से पांच हजार श्रमिक सड़क पर आ गये हैं. […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल श्रमिक असंतोष के कारण बंद हो गयी. गुरुवार सुबह मिल प्रबंधन ने श्रमिक असंतोष से उत्पादन ठप होने का कारण बता मिल बंद होने का नोटिस चस्पा कर दिया. अनिश्चितकाल के लिए मिल बंद होने से पांच हजार श्रमिक सड़क पर आ गये हैं. मिल बंद होने की सूचना फैलते ही मिल तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रबंधन की ओर से मिल गेट पर जगदल थाना की पुलिस बुलायी गयी.
श्रमिकों का आरोप है कि काफी दिनों से मिल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्ति उत्पादन का दबाव बनाया जा रहा था. श्रमिक इसे मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसे लेकर गुरुवार सुबह श्रमिक काम बंद कर प्रबंधन के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे.
श्रमिकों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रबंधन की ओर से पुलिस बुलायी गयी. आंदोलन को देखते हुए मिल प्रबंधन ने उत्पादन प्रभावित होने का कारण बताते हुए अनिश्चितकालीन के लिए मिल बंद कर दिया.
पांच हजार श्रमिक हुए बेरोजगार
मिल बंद होने के कारण यहां काम करने वाले पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये है. उनके सामने रोजी-रोटी का सवाल है. विरोध प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों का कहना है कि दुर्गापूजा का समय निकट आते ही मिल मालिकों द्वारा श्रमिकों काे किसी न किसी बहाने परेशान किया जाता है, ताकि श्रमिकों को बोनस का पैसा नहीं देना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें