Advertisement
बेपटरी हुई इस्पात एक्सप्रेस का इंजन बोगी घसीटते हुए 50 मीटर तक ले गया
कोलकाता : गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर 12871 अप हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के डिरेल होने से एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दुर्घटना में इस्पात एक्सप्रेस का इंजन और उसके बाद वाली बोगी का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही 23 नंबर […]
कोलकाता : गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर 12871 अप हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के डिरेल होने से एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दुर्घटना में इस्पात एक्सप्रेस का इंजन और उसके बाद वाली बोगी का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके साथ ही 23 नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित पटरी का 456 और 454 नंबर ट्रेन का क्रासिंग प्वाइंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के कारण हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्पलेक्स में ट्रेनों का परिचालन छह घंटे बंद रहा. जबकि डाउन ट्रेनों को सांतरागाछी स्टेशन पर ही रोक दिया गया.
घटना उस वक्त हुई जब 12871 अप हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्पलेक्स के प्लेटफॉर्म नंबर 23 पर प्लेस किया जा रहा था. ट्रेन सुबह 6.55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 23 से रवाना होने वाली थी. एक इंजन ट्रेन को कॉरशेड से लेकर प्लेटफॉर्म में प्रवेश कर रहा था लेकिन तभी 23 नंबर प्लेटफॉर्म के प्वाइंट नंबर 456 पर ट्रेन के दिल्ली इंड पर लगा इंजन और उसके पास वाली बोगी एक जोरदार आवाज के साथ पटरी से उतर गयी.
पटरी से उतरने के बाद भी ट्रेन गिट्टी व पटरियों पर घसीटती हुई करीब 50 मीटर तक चली गयी. इस घटना में प्लेटफॉर्म 23 की रेल लाइन पर स्थित क्राॅसिंग प्लाइंट नंबर 354 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी होते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर मंडल प्रबंधक अनिर्बान दत्ता, हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक मनु गोयल के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ पूर्व रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य चलाया.
सुबह सात बजे शुरू हुआ मरम्मत कार्य के बाद सुबह 11 बजे पूरा हो सका. उधर घटना के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे सह कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिया गया है लेकिन हमारी सबसे पहली प्राथमिकता थी यात्रियों की सुविधा-असुविधा का ख्याल रखना. जितना संभव हुआ हमारे अधिकारियों ने इस्पात और धौली एक्सप्रेस के यात्रियों की सहायता की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement