Advertisement
मशीन में छेड़छाड़ किये गये तीन एटीएम को बैंक ने किया बंद
कोलकाता : महानगर में विभिन्न बैंकों के एटीएम में स्किमिंग मशीन लगाकर ग्राहकों के रुपये निकाल लेने की घटना के सामने आने के बाद बैंक की तरफ से तीनों एटीएम को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसमें दो सरकारी व एक प्राइवेट बैंक है. तीनों बैंक गोलपार्क, मल्लिक बाजार व एल्गिन रोड में […]
कोलकाता : महानगर में विभिन्न बैंकों के एटीएम में स्किमिंग मशीन लगाकर ग्राहकों के रुपये निकाल लेने की घटना के सामने आने के बाद बैंक की तरफ से तीनों एटीएम को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसमें दो सरकारी व एक प्राइवेट बैंक है. तीनों बैंक गोलपार्क, मल्लिक बाजार व एल्गिन रोड में मौजूद हैं.
सूत्रों के मुताबिक इन्हीं तीनों बैंकों के एटीएम में स्किमिंग मशीन लगाकर शातिर बदमाशों ने ग्राहकों के कार्ड की जानकारी हांसिल कर रुपये निकाले थे. बैंक की तरफ से बताया गया कि एटीएम मशीन की पूरी तरह से जांच करने के बाद जल्द ही उसे फिर से ग्राहकों के लिए खोल दिया जायेगा. इसके साथ ही पुलिस का निर्देश मिलने के बाद महानगर के विभिन्न इलाकों में एक सौ से ज्यादा एटीएम काउंटरों में मौजूद मशीनों की जांच की जा रही है.
प्रत्येक एटीएम में जाकर उनके एक्सपर्ट मशीनों की बारीकी से जांच कर रहे हैं, जिससे फिर से इस तरह की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सके. इधर, इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस अायुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक में एटीएम के अंदर सेंसर मशीन लगाने का भी सुझाव उन्हें दिया गया है.
जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मुंह में रुमाल लिये या मुंह ढककर या अन्य वजहों से चेहरा ढककर एटीएम में रुपये निकालने घुसे तो सेंसर इसे कैद कर तुरंत बैंक व स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना दे. बैंक की तरफ से इस सुझाव पर भी कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement