Advertisement
धोखाधड़ी के शिकार ग्राहकों को सात दिनों में बैंक लौटायेगा रुपये
कोलकाता : महानगर में गत कुछ दिनों से जिन ग्राहकों के बैंक अकाउंट से उनकी जानकारी के बिना रुपये गायब हो गये, बैंक की तरफ से उन्हें पूरे रुपये वापस किये जायेंगे.लालबाजार में बुधवार को महानगर के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में बैंक अधिकारियों की तरफ से यह निर्णय लिया गया […]
कोलकाता : महानगर में गत कुछ दिनों से जिन ग्राहकों के बैंक अकाउंट से उनकी जानकारी के बिना रुपये गायब हो गये, बैंक की तरफ से उन्हें पूरे रुपये वापस किये जायेंगे.लालबाजार में बुधवार को महानगर के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में बैंक अधिकारियों की तरफ से यह निर्णय लिया गया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गत 10 दिनों में जिन ग्राहकों के रुपये इन शातिर ठगों के गायब किये हैं, बैंक की तरफ से उन ग्राहकों को सात दिनों के अंदर रुपये मिल जायेंगे. लेकिन उन्हीं ग्राहकों के रुपये वापस मिलेंगे, जिनके अकाउंट से अनजाने में रुपये गायब हुए हो. उन ग्राहकों को नजदीकी थानों में शिकायत दर्ज करानी होगी. महानगर के विभिन्न थानों में अबतक इस तरह के 76 मामले सामने आये हैं. जिसमें तकरीबन 20 लाख रुपये गायब किये गये हैं.
इस शिकायत की कॉपी बैंक में ले जाने पर बैंक अधिकारी एक फॉर्म उनसे भरवायेंगे. इसके बाद सात दिनों के अंदर अकाउंट में गायब रुपये वापस हो जायेंगे. श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस बैठक में महानगर के सभी बैंक के एटीएम में एंटी स्किमिंग मशीन लगाने को कहा गया है, जिससे इस तरह की वारदातें ना हो. वहीं, सभी बैंक के अधिकारियों को एटीएम की जांच करा लेने को कहा गया है, जिससे पूरी तरह से वह सुरक्षा को लेकर निश्चित हो सकें. यही नहीं, सभी एटीएम में सुरक्षागार्ड तैनात करने की बात को दोहरायी गयी है. बैंकों की तरफ से बैठक में शामिल अधिकारियों ने इस सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement