Advertisement
दार्जिलिंग को मिलेगा ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी का उपहार
कोलकाता : राज्य सरकार दार्जिलिंग के लोगों को ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी का उपहार देगी. मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी विधानसभा में ग्रीन फील्ड यूनिवर्सिटी बिल, 2018 पेश करेंगे. इसके साथ ही अलीपुरद्वार यूनिवर्सिटी, दक्षिण दिनाजपुर यूनिवर्सिटी, पूर्व मेदिनीपुर यूनिवर्सिटी तथा मुर्शिदाबाद यूनिवर्सिटी विधेयक भी पेश किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी का […]
कोलकाता : राज्य सरकार दार्जिलिंग के लोगों को ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी का उपहार देगी. मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी विधानसभा में ग्रीन फील्ड यूनिवर्सिटी बिल, 2018 पेश करेंगे. इसके साथ ही अलीपुरद्वार यूनिवर्सिटी, दक्षिण दिनाजपुर यूनिवर्सिटी, पूर्व मेदिनीपुर यूनिवर्सिटी तथा मुर्शिदाबाद यूनिवर्सिटी विधेयक भी पेश किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी का उद्देश्य है कि पहाड़ के लोगों को शिक्षा का अवसर मिले.
भौगोलिक कारण से राज्य के कई जिलों में अभी तक विश्वविद्यालय नहीं हो पाये हैं. राज्य सरकार का मानना है कि दार्जिलिंग ने नये विश्वविद्यालय होने से वहां के लोगों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. इसके साथ ही रोजगार के नये-नये अवसर पैदा होंगे. राज्य सरकार विश्वविद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सलेंस बनाने पर विचार कर रही है.
विश्वविद्यालय में मूलत: सोशल स्टडीज व कल्चर की पढ़ाई होगी. कालांतर में दार्जिलिंग जिले के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों को इस प्रस्तावित विश्वविद्यालय के अधीन लाने पर विचार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के पहाड़ दौरे के दौरान गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायक रोहित शर्मा, सबिता राय व अमर सिंह राय व पूर्व विधायक हरका बहादुर छेत्री ने दार्जिलिंग में विश्वविद्यालय खोलने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement