Advertisement
लोडशेडिंग के खिलाफ सड़क जाम, पुलिस ने चटकायीं लाठियां, पांच गिरफ्तार व पांच पुलिस हिरासत में
मालदा : बिजली की लगातार लोडशेडिंग के खिलाफ क्षुब्ध ग्रामीणों ने मानिकचक सड़क को जाम कर दिया. करीब पांच घंटे से अधिक समय तक चले अवरोध को हटाने से इंकार करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिये लाठियां बरसानी शुरु की. उसके बाद भीड़ के बिखरने के बाद सड़क […]
मालदा : बिजली की लगातार लोडशेडिंग के खिलाफ क्षुब्ध ग्रामीणों ने मानिकचक सड़क को जाम कर दिया. करीब पांच घंटे से अधिक समय तक चले अवरोध को हटाने से इंकार करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिये लाठियां बरसानी शुरु की. उसके बाद भीड़ के बिखरने के बाद सड़क पर यातायात सामान्य हुई. लाठीचार्ज को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.
पुलिस ने अवरोध करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पांच को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कई मोटरबाइक को भी जब्त किया है. आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बुजुर्ग लोगों पर भी लाठियां भांजी हैं जिसको लेकर लोगों में तीव्र नाराजगी है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार खयेरतला गांव में काफी दिनों से लोडशेडिंग से ग्रामीण आजिज आ गये थे. इसी के प्रतिवाद में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर अवरोध कर दिया.सुबह नौ बजे शुरु हुआ अवरोध पांच घंटे तक जारी रहा. इससे मानिकचक रोड पर वाहनों का लंबा काफिला फंस गया.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मानिकचक थाना पुलिस के अधिकारियों ने समझाकर अवरोध हटाने के लिये अनुरोध किया. लेकिन आंदोलनकारी किसी भी हालत में अपनी मांगों की सुनवाई के लिये संबंधित अधिकारी की मौजूदगी की मांग पर अड़े रहे. उसके बाद ही पुलिस ने वहां लाठियां बरसानी शुरु कर दी.
मानिकचक थाना के ओसी कुणालकांति दास ने बताया कि अवरोध के समय बीडीओ से लेकर बिजली विभाग के सहायक मैनेजर तक पहुंचे हुए थे. लेकिन आंदोलनकारी तब भी अवरोध हटाने के लिये राजी नहीं हो रहे थे. लगातार पांच घंटे तक अवरोध चलने के चलते ही पुलिस को बाध्य होकर लाठी चार्ज करनी पड़ी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement