29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार व्यवसायी गिरफ्तार, 25 करोड़ की कस्टम ड्यूटी में धांधली का आरोप

कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने संदेह के आधार पर सबूत के साथ रेडीमेड गारमेंट का धंधा करनेवाले चार व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है. इनपर 25 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी में धांधली करने का आरोप है. गिरफ्तार व्यवसायियों के नाम कमलेश सिंह, राजेश सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह और अमरेश राय हैं. […]

कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने संदेह के आधार पर सबूत के साथ रेडीमेड गारमेंट का धंधा करनेवाले चार व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है. इनपर 25 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी में धांधली करने का आरोप है.
गिरफ्तार व्यवसायियों के नाम कमलेश सिंह, राजेश सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह और अमरेश राय हैं. इसमें ब्रजेश व अमरेश को पहले गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कमलेश व राजेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को आठ अगस्त तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
कैसे करते थे धांधली
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि देशभर के कुछ बंदरगाहों में एक रेडीमेड गारमेंट के व्यवसायियों का सिंडिकेट काम कर रहा है. वे विभिन्न कंपनी खोलकर विदेशों से ज्यादा कीमत के लेडिज गारमेंट के माल मंगवाते हैं. भारत में आने के बाद उनकी कीमत कम दिखाकर कस्टम ड्यूटी में धांधली कर रहे हैं. अबतक की जांच में पता चला कि कुल 130 करोड़ का माल मंगवाकर विभिन्न तरह से कुल 25 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी में इन व्यवसायियों ने धांधली की है. इसके कारण सरकार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.
जांच में धांधली करनेवाली सात कंपनियों का मिला सुराग
डीआरआइ की टीम ने जांच शुरू की, तो इन बंदरगाहों में ऐसे सात कंपनी मिली, जिनके द्वारा विदेशों से मंगवाये गये माल का असल कीमत कुछ और थी, लेकिन कागजात में लिखा काफी कम गया था. इस तरह की सात कंपनियों की पहचान करने के बाद जांच में पूरे सिं
डिकेट का खुलासा हुआ. जिसके बाद एक-एक कर डीआरआइ की टीम ने इन कंपनी के अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
धांधली में शामिल कुछ और व्यवसायी फरार, तलाश जारी
डीआरआइ के अधिकारियों का कहना है कि इस सिंडिकेट में शामिल कुछ अन्य व्यवसायी फरार हैं, उनकी तलाश हो रही है. छापेमारी का पता चलने के बाद कमलेश सिंह और राजेश सिंह भी फरार थे. बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. बाकी आरोपी व्यवसायियों की तलाश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें