Advertisement
कोलकाता : टैक्सी रिफ्यूजल: चला जागरूकता अभियान
एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने चलाया अभियान कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी ने टैक्सी रिफ्यूजल रोकने के लिये गुरुवार को महानगर में जागरूकता अभियान चलाया. यह अभियान धर्मतल्ला लेनिन मूर्ति के निकट चलाया गया, जो अपराह्न करीब एक बजे से शुरू हुआ और करीब 3.30 […]
एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने चलाया अभियान
कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी ने टैक्सी रिफ्यूजल रोकने के लिये गुरुवार को महानगर में जागरूकता अभियान चलाया.
यह अभियान धर्मतल्ला लेनिन मूर्ति के निकट चलाया गया, जो अपराह्न करीब एक बजे से शुरू हुआ और करीब 3.30 बजे समाप्त हुआ. भारी बारिश के बावजूद संगठन के कार्यकर्ताओं ने टैक्सी रिफ्यूजल को रोकने के लिये टैक्सी चालकों से आग्रह किया और उससे संबंधित लिफलेट उन्हें सौंपे.
साथ ही माइक के जरिये वहां से गुजरनेवाले अन्य टैक्सी चालकों को भी टैक्सी रिफ्यूज नहीं करने की हिदायत दी. जागरूकता अभियान का नेतृत्व एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने अभियान के दौरान अपना वक्तव्य रखा. इस मौके पर एकराम खान, मोहम्मद मुश्ताक, अरूप मंडल, मुकेश तिवारी, मुनेश्वर वर्मा, अवनीश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.
अभियान के दौरान श्री श्रीवास्तव ने कहा कि टैक्सी संगठनों के छह वर्षों के लंबे आंदोलन के बाद राज्य सरकार टैक्सी किराये में बढ़ोतरी को मजबूर हुई. टैक्सी किराये मेेें करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे टैक्सी मालिकों और चालकों को थोड़ी राहत मिली है. ऐसे मेें यदि कोई टैक्सी चालक टैक्सी रिफ्यूज करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. यात्रियों के प्रति भी टैक्सी चालकों की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा है कि टैक्सी रिफ्यूजल के खिलाफ 31 जुलाई को सियालदह स्टेशन के निकट भी संगठन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. आगामी 12 अगस्त को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन का 10वां सम्मेलन महानगर के मौलाली मोड़ स्थित स्टेट यूथ सेंटर में आयोजित होगा. सम्मेलन के दौरान आनेवाले टैक्सी चालकों के बीच भी टैक्सी रिफ्यूजल को रोकने की अपील की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement