Advertisement
कसबा : कार चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
कोलकाता : कार चोरी करने के मामले में लालबाजार के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना कसबा इलाके के मुकुलिका अपार्टमेंट में 25 जुलाई को घटी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर के सामने से कार चोरी होने की शिकायत कार के मालिक आशीष मुखर्जी (63) ने […]
कोलकाता : कार चोरी करने के मामले में लालबाजार के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
घटना कसबा इलाके के मुकुलिका अपार्टमेंट में 25 जुलाई को घटी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर के सामने से कार चोरी होने की शिकायत कार के मालिक आशीष मुखर्जी (63) ने कसबा थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने फरीद कयाल (22) और शेख मुशर्रफ (19) नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
दोनों दक्षिण 24 परगना के जयनगर के रहनेवाले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके के सीसीटीवी कैमरे में दोनों संदिग्ध युवकों को मास्टर चाभी से कार लेकर भागते हुए देखा गया था. जब गुप्त जानकारी के बाद पुलिस उनतक पहुंची, तब वे कुलतली में इस कार को बेचने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद दोनों को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. कार को भी जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement