Advertisement
कोलकाता : फोन पर मांगी दो लाख की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र इलाके में एक व्यक्ति को फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शुभंकर बोस (28) है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने […]
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र इलाके में एक व्यक्ति को फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शुभंकर बोस (28) है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शुभंकर न्यू वासुदेवपुर निवासी है. शिकायतकर्ता का नाम अरूप कुमार चांद है. वह सॉल्टलेक निवासी है.
गत 5 जुलाई को अरूप कुमार चांद ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि गत दो जुलाई को एक मोबाइल नंबर से शुभंकर बोस के नाम से एक व्यक्ति ने फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. जब उसने इनकार किया, तो उसके व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर एक लड़की का जिक्र करते हुए उसके साथ उसके कैसे संबंध हैं, इसके बारे में ब्लैकमेल करते हुए रंगदारी की धमकी दी. बाद में व्यक्ति ने लड़की से सारी जानकारी ली, तो पता चला कि वह आरोपी उसे भी कुछ दिनों से इसी तरह से परेशान कर रहा है.
इसे लेकर उसने बेलघरिया थाने में शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन तब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इसके बाद ही अरूप ने विधाननगर दक्षिण थाने में तुरंत पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 387/354डी/500/506/509 के तहत मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement