Advertisement
कोलकाता : फसल बीमा के कर्ज के फॉर्म पर मोदी की तस्वीर
राज्य सरकार ने जतायी आपत्ति कोलकाता : किसानों को फसल बीमा के तहत मिलनेवाले कर्ज के फॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपत्ति जतायी है. नवान्न सूत्रों के अनुसार, किसानों को दिये जाने वाले फॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, जबकि इसमें राज्य सरकार का योगदान […]
राज्य सरकार ने जतायी आपत्ति
कोलकाता : किसानों को फसल बीमा के तहत मिलनेवाले कर्ज के फॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपत्ति जतायी है.
नवान्न सूत्रों के अनुसार, किसानों को दिये जाने वाले फॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, जबकि इसमें राज्य सरकार का योगदान 60 फीसदी है तथा केंद्र सरकार का योगदान 40 फीसदी होता है. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चूंकि यह परियोजना केंद्र व राज्य सरकार दोनों का है. ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री ने आपत्ति जतायी है.
शीघ्र ही इस बाबत विरोध पत्र केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि राज्य सरकार का मानना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार किसानों को फसल बीमा के तहत मिलने वाले कर्ज को पूरी तरह से अपने खाते में डालने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह सही नहीं है.
दूसरी ओर, स्वच्छता अभियान के तहत राज्य में बने शौचालयों के निर्माण का निरीक्षण केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा किये जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने दिया है. नवान्न के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जतायी है.
सूत्रों का कहना है कि यह पूरी तरह से राज्य का मामला है. लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियां राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ करना चाहती है तथा यहां की स्थिति का आकलन करना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी.
उन्होंने कहा कि हाल में 15वें वित्त आयोग की टीम ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा प्रकल्पों की काफी प्रशंसा की थी तथा राज्य सरकार के अधिकारी सामाजिक सुरक्षा परियोजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह से सक्षम हैं. इसके लिए किसी केंद्रीय एजेंसी की जरूरत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement