Advertisement
झाड़ग्राम के मेधावी गरीब छात्र को मिला राज्य सरकार का साथ
कोलकाता : झाड़ग्राम जिले के मेधावी छात्र सौजन्य चक्रवर्ती को एमबीबीएस की पढ़ाई कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की है. एमबीबीएस में भर्ती के लिए होनेवाली अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा को सौजन्य चक्रवर्ती ने पास किया था. इसके बाद सौजन्य ने बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज में आगे की पढ़ाई के […]
कोलकाता : झाड़ग्राम जिले के मेधावी छात्र सौजन्य चक्रवर्ती को एमबीबीएस की पढ़ाई कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की है. एमबीबीएस में भर्ती के लिए होनेवाली अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा को सौजन्य चक्रवर्ती ने पास किया था. इसके बाद सौजन्य ने बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज में आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला भी लिया, लेकिन पढ़ाई के खर्च को देखते हुए उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया, क्योंकि उसके पास आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं थे. मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिली, तो उन्होंने सौजन्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक अनुदान देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने 21 जुलाई की सभा में ही सौजन्य को आर्थिक अनुदान देने की बात कही थी. इसके बाद राज्य सचिवालय नबान्न भवन ने सौजन्य चक्रवर्ती के परिवार से संपर्क साधा और मंगलवार को सौजन्य चक्रवर्ती अपने पिता के साथ राज्य सचिवालय पहुंचा. जहां उसे राज्य सरकार की ओर से आगे की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये का अनुदान दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने सौजन्य चक्रवर्ती को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सौजन्य ने कहा कि यह एेसा अनुदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. यह अनुदान उसे हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा. एमबीबीएस की पढ़ाई कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले गरीब लोगों का इलाज करना ही उसका लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement