कोलकाता : कोलकाता के मध्य हिस्से में भारी बारिश के बाद एक मकान के ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. आपदा मोचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के मुचिपाड़ा पुलिस थाने में बैठकखाना रोड पर स्थित दो मंजिला इमारत करीब ढाई बजे रात में ढह गयी.
मृतकों की पहचान गोपाल नास्कर (60) और माणिक जाना (48) के रूप में हुई है. दोनों एक आवासीय सह व्यावसासिक भवन में रह रहे थे. गंभीर रूप से घायल रतन चौधरी (48) और विनोद शॉ (50) को पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है कि क्या कोई मलबे के नीचे फंसा है.