Advertisement
गहराता जा रहा है कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल का संकट
कोलकाता : छात्रावास की मांग पर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमबीबीएस छात्र गत 13 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की हालत अब गंभीर होती जा रही है. उधर, हड़ताली छात्रों की खैरियत जानने रविवार दोपहर भाजपा नेता मुकुल राय व कबीर सुमन मेडिकल कॉलेज पहुंच कर छात्रों […]
कोलकाता : छात्रावास की मांग पर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमबीबीएस छात्र गत 13 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की हालत अब गंभीर होती जा रही है. उधर, हड़ताली छात्रों की खैरियत जानने रविवार दोपहर भाजपा नेता मुकुल राय व कबीर सुमन मेडिकल कॉलेज पहुंच कर छात्रों से बात की.
मुकुल राय ने कहा कि एमबीबीएस के दूसरे, तीसरे, चौथे वर्ष के स्टूडेंट्स छात्रावास की मांग पर 13 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. अब छात्रों की हालत गंभीर हो चली है, लेकिन ना, तो कॉलेज प्रबंधन और ना ही सरकार सुध ले रही है. उन्होंने कहा कि एमबीबीएस के सीनियर छात्र वर्तमान में जर्जर हॉस्टल में रह रहे हैं, जबकि अस्पताल में 11 मंजिला हॉस्टल तैयार किया गया है.
पुराने हॉस्टल की दशा जर्जर होने के कारण छात्र अपनी जान को जोखिम में डाल रहने को मजबूर हैं. वहीं, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के नियमानुसार किसी असिस्टेंट प्रोफसर डॉक्टर को हॉस्टल सुपरिटेंडेंट बनाया जाता है, लेकिन यहां एमसीआइ के नियमों को ताक पर रखते हुए हाल में ही एमबीबीएस पास के एक चिकित्सक को हॉस्टल सुपर बनाया गया है. पिछले तीन साल से हॉस्टल के लिए कॉलेज काउंसिल तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पूरे मामले में हस्तक्षेप करे तथा छात्रों के मांग को स्वीकार करे, ताकि यह भूख हड़ताल खत्म हो. बता दें कि गत तीन दिनों से मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर व हाउस स्टॉफ हड़ताली छात्रों के समर्थन में धरने पर हैं, जिससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. डॉ प्रो भट्टाचार्य ने इन चिकित्सकों को भी हड़ताल वापस लेने की अपील की है.
छात्रों ने सीसीटीवी को ढका :
मेडिकल कॉलेज से एक सीसीटीवी फुटेज को वायरल किया गया है. छात्र प्रिंसिपल के कॉर्डिडोर में भूख हड़ताल कर रहे हैं. वायरल वीडियो में एक छात्र को कपड़े से सीसीटीवी को ढकते देखा जा रहा है. हालांकि इस विषय में छात्रों या अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गयी है.
मेडिकल कॉलेज में हड़ताली छात्रों से मिलने पहुंचे माकपा के आला नेता
कोलकाता : राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा व पार्टी के सांसद मोहम्मद सलीम रविवार मेडिकल कॉलेज पहुंच कर हड़ताल कर रहे छात्रों से मुलाकात की. डॉ मिश्रा शाम को पहुंचे थे.उन्होंने हड़ताली छात्रों से कुछ देर तक बातें कीं. उधर, रविवार दोपहर सलीम भी अस्पताल पहुंचे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धर्मतल्ला में जन समा कर बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की सुध को लेनेवाला कोई नहीं है. आमलोगों को स्वस्थ रखनेवाले भविष्य के चिकित्सक खुद अस्वस्थ हो रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. मो सलीम ने कहा कि छात्र पिछले 13 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं.
ऐसे में अगर किसी प्रकार का घटना घटती है, तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेवार होगी. उधर, मेडिकल कॉलेज के हड़ताल छात्रों के समर्थन में एसएफआइ कोलकाता जिला की ओर से कॉलेज स्क्वायर विद्यासागर की मूर्ति से अस्पताल के इमरजेंसी गेट तक रैली निकाली गयी. इस रैली में प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र, डॉ फुआद हलीम समेत एसएफअाइ के अन्य नेता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement