23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको टूरिज्म पार्क बनाने का कार्य जोरों पर

मालदा : वाममोर्चा के समय से ही वृहत मछली पालन तालाब केंद्र मालदा के सागरदिघी को लेकर इको टूरिज्म पार्क बनाया जा रहा है. यहां पर्यटकों को उनके पसंदीदा सागरदिघी की ताजी मछलियां परोसी जायेंगी. स्थानीय स्वनिर्भर समूह की महिलाओं की मदद से इसका शुरूआत किया जायेगा. इस दिघी में बोटिंग की सुविधायें मिलेंगी. राज्य […]

मालदा : वाममोर्चा के समय से ही वृहत मछली पालन तालाब केंद्र मालदा के सागरदिघी को लेकर इको टूरिज्म पार्क बनाया जा रहा है. यहां पर्यटकों को उनके पसंदीदा सागरदिघी की ताजी मछलियां परोसी जायेंगी. स्थानीय स्वनिर्भर समूह की महिलाओं की मदद से इसका शुरूआत किया जायेगा. इस दिघी में बोटिंग की सुविधायें मिलेंगी. राज्य सरकार ने इको टूरिज्म पार्क बनाने के लिए हाल ही में तीन करोड़ रुपयों का अनुमोदन किया है.
मालदा जिला प्रशासन के अधिकारी ने शुक्रवार को सागरदिघी इलाके का जायजा लिया. मत्स्य विभाग के अधिकारी पार्थप्रतीम दास, पंचायत व ग्रामोन्नयन अधिकारी सुकांत साहा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भी मुआयने में शामिल थे. श्री सुकांत साहा ने बताया कि सागरदिघी में छोटे-बड़े कुल 28 तालाब है.
वहीं एक हजार एकड़ जमीन पर यह जलाशय फैला हुआ है. इस जलाशय में विभिन्न प्रजाति की मछलियों का पालन किया जाता है. यहां शौक के लिए पर्यटकों को मछली पकड़ने की अनुमति दी जायेगी. इसके साथ ही सागरदिघी के एप्रोच रोड की मरम्मत का कार्य चल रहा है. सोलर सिस्टम के जरिए इलाके में रौशनी की व्यवस्था की जायेगी. पर्यटकों के लिए बोटिंग भी शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें