Advertisement
कोलकाता : अस्पताल पहुंचीं ममता, पीएम की सभा के दौरान गिरा था शामियाना, गंभीर रूप से घायल 5 को मिलेंगे एक-एक लाख
कोलकाता : मेदिनीपुर में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामियाना गिरने से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम राहत कोष से एक-एक लाख व चार लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. शामियाना गिरने से 91 लोग घायल हो गये […]
कोलकाता : मेदिनीपुर में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामियाना गिरने से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम राहत कोष से एक-एक लाख व चार लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
शामियाना गिरने से 91 लोग घायल हो गये थे. मरहम-पट्टी के बाद ज्यादातर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. लेकिन गंभीर चोट लगने से कुछ लोगों का अब भी मेदिनीपुर अस्पताल और नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़गपुर जा रही थीं. उसी दौरान वह अचानक मेदिनीपुर अस्पताल पहुंचीं और घायल भाजपा समर्थकों की स्थिति का जायजा लिया. घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यहां मानवता के नाते आयी हैं. वह (घायल) किसी भी पार्टी के क्यों न हों, वह रहनेवाले तो बंगाल के ही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके पांव में गंभीर चोटें आयीं हैं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही घायलों को मुआवजा राशि प्रदान कर दी जायेगी. मेदिनीपुर जिला अस्पताल के साथ-साथ मुख्यमंत्री वहां एक निजी नर्सिंग होम भी पहुंचीं, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान शामियाना का एक हिस्सा गिर गया था, जिसमें कई लोग घायल हो गये थे. सभा के बाद प्रधानमंत्री भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अधीक्षक के साथ बैठक की.
और अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं के विकास का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेदिनीपुर अस्पताल का नया भवन बनाया जा रहा है, भवन निर्माण के बाद अस्पताल को वहां स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement