21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय जांच टीम ने की सीसीटीवी फुटेज की मांग

कोलकाता : गृह मंत्रालय के अधिकारियों को राज्य सरकार ने साफ तौर बता दिया है कि प्रधानमंत्री की सभी में शामियाना ढहने और लोगों के जख्मी होने की घटना की जिम्मेवारी राज्य सरकार किसी भी कीमत पर नहीं लेगी. राज्य सरकार का दावा है कि इस मामले में वह शामिल नहीं है, इसलिए जिम्मेवारी लेने […]

कोलकाता : गृह मंत्रालय के अधिकारियों को राज्य सरकार ने साफ तौर बता दिया है कि प्रधानमंत्री की सभी में शामियाना ढहने और लोगों के जख्मी होने की घटना की जिम्मेवारी राज्य सरकार किसी भी कीमत पर नहीं लेगी. राज्य सरकार का दावा है कि इस मामले में वह शामिल नहीं है, इसलिए जिम्मेवारी लेने का सवाल ही नहीं उठता है.
वजह बताते हुए राज्य सरकार की और से केंद्रीय जांच अधिकारियों को बताया गया कि दुर्घटना के पांच दिन पहले से ही पूरे मैदान की जिम्मेवारी एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने ले रखी थी. राज्य प्रशासन और पुलिस उनके निर्देश के अनुसार ही काम किया है. मंगलवार को मेदिनीपुर सर्किट हाउस में केंद्र सरकार के तीन प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्च अधिकारियों की बैठक हुई थी. बैठक में फाॅरेंसिक रिपोर्ट भी पेश की गयी थी.
इस बीच गृह विभाग की संयुक्त सचिव अनिता भटनागर मामले की तहकीकात करने पहुंची हैं. वहीं, राज्य सरकार अपने स्टैंड पर कायम है. राज्य सरकार का कहना है कि पंडाल बनाने के लिए लोहे के खंभे को कम से कम तीन फीट नीचे जमीन में गाड़ना चाहिए था. लेकिन गीली जमीन पर सिर्फ चार इंच का गड्ढा खोदकर शामियाना लगाया गया था. शामियाने में खंभे को खड़ा करने के लिए चार स्क्रू की जगह सिर्फ एक स्कू लगाया गया था. मिट्टी के नीचे लोहे की प्लेट लगाने की बात थी, जो नहीं हुई.
मेदिनीपुर प्रशासन की ओर से केंद्रीय प्रतिनिधियों को यह भी बताया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की, उससे पुलिस अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पायी. केंद्रीय प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जब तक वे लोग नहीं कहें, घटनास्थल के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाये. इसके अलावा केंद्रीय जांच दल ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज मांगा है.
दिलीप ने मोदी की सभा में शामियाना टूटने का ठीकरा बारिश व पुलिस पर फोड़ा
कोलकाता. मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामियाना टूटने का ठीकरा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बारिश व पुलिस के सिर पर फोड़ा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि शामियाना टूटने की मुख्य वजह बारिश थी, लेकिन पुलिस की भूमिका भी सही नहीं थीं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा थी, लेकिन न तो समय पर पुलिस ने सभा स्थल का निरीक्षण किया था और न ही शामियाना का है. जिस दिन दुर्घटना हुई, उस दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय एसपी, आइजी व डीआइजी को खोज रहे थे, लेकिन उनका कहीं पता नहीं था. घायलों को प्रधानमंत्री के लिए रखे गये एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. प्रधानमंत्री खुद अस्पताल गये, लेकिन अस्पताल में पुलिस नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें