- दो घंटे तक इडी कार्यालय में हुई मेयर के साले शुभाषीश दास से पूछताछ
- पहली बार पूछताछ में कुछ दस्तावेज मांगे गये थे
- मंगलवार को उन दस्तावेजों के साथ पहुंचे शुभाषीश दास
Advertisement
नारद कांड मामले में मेयर के साले से पूछताछ
कोलकाता : नारद कांड मामले की जांच के तहत इडी अधिकारियों ने मंगलवार को कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के साले शुभाशीष दास से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार वह मंगलवार को अपराह्न करीब 12.30 बजे इडी कार्यालय पहुंचे. वहां लगभग दो घंटे तक उनसे विभिन्न मसलों पर पूछताछ की गयी. इडी ने की पूछताछ […]
कोलकाता : नारद कांड मामले की जांच के तहत इडी अधिकारियों ने मंगलवार को कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के साले शुभाशीष दास से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार वह मंगलवार को अपराह्न करीब 12.30 बजे इडी कार्यालय पहुंचे. वहां लगभग दो घंटे तक उनसे विभिन्न मसलों पर पूछताछ की गयी.
इडी ने की पूछताछ
गौरतलब है कि पहली बार पूछताछ के दौरान उनसे कुछ दस्तावेज मांगे गये थे. दूसरी बार की जिरह के दौरान वे दस्तावेज साथ ले गये थे. उनके दस्तावेजों के जरिये इडी अधिकारी कई तथ्यों की तलाश में जुटे हैं. नारद मामले में इडी अधिकारियों के सामने पहले ही कथिक तौर पर यह खुलासा हुआ था कि मेयर के सारे रुपये और आर्थिक लेन-देन का हिसाब उनकी पत्नी रखती थी, जिस कारण से उनकी पत्नी को भी अब तक कई बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. इसी सिलसिले में साले का नाम सामने आते ही यह दूसरी बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement