18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के नवनिर्मित कार्यालय में ‘ठाकुर घर” को लेकर विवाद

कोलकाता : वीरभूम जिले के सिउड़ी स्थित बोलपुर नगर में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्यालय में एक अलग से ‘ठाकुर घर’ बनाया गया है, जिसमें कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. भाजपा ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह तृणमूल की ‘अल्पसंख्यक तृष्टिकरण […]

कोलकाता : वीरभूम जिले के सिउड़ी स्थित बोलपुर नगर में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्यालय में एक अलग से ‘ठाकुर घर’ बनाया गया है, जिसमें कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. भाजपा ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह तृणमूल की ‘अल्पसंख्यक तृष्टिकरण की नीति’ पर पर्दा डालने की कोशिश है.
दरअसल तृणमूल कांग्रेस लोगों के भावनाओं को उसकाते हुए धर्म और मजहब की राजनीति करती है. यह नीति लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. तृणमूल कांग्रेस के वीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा : हम सभी धर्मों का एक जैसा सम्मान करते हैं. हमनें अजमेर शरीफ दरगाह की प्रतिकृति भी लगायी है. वहां पार्टी कार्यालय में दाता साहब (वीरभूम के एक सूफी संत) की प्रतिमा भी लगी है.
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह ने कहा : ठाकुर घर स्थाई है और काली तथा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की नियमित रूप से पूजा होगी. वीरभूम जिले में इस इमारत का शनिवार को उद्घाटन हुआ था. खुद तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्याक्ष अणुव्रत मंडल ने बताया था कि जिले के ठेकेदारों के सहयोग से इस आधुनिक पार्टी दफ्तर का निर्माण तिया गया है. इसमें सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध है. यहां प्रवेश करनेवाले सभी लोगों के लिए अपना नाम पता और परिचय मुख्य द्वारा पर रखे रजिस्टर में दर्ज कराना अनिवार्य है.
इसके अलावा जिला के मंत्रियों और जिलाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ नेताओं के लिए अलग से दफ्तर बनाया गया है. इसके अलावा एक बड़ा कमरा भी है, जहां जरूरत पड़ने पर मीटिंग की जा सकती है. इसके अलावा इंटरनेट से लैस इस दफ्तर में आधुनिक लिफ्ट की भी व्यवस्था है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण रॉय ने कहा : तृणमूल कांग्रेस का यह सारा नाटक लोगों को गुमराह करने का प्रयास है.लोग उनकी (तृणमूल कांग्रेस) अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति को लेकर क्रोधित हैं. इसलिए वह अब ठाकुर घर की राजनीति कर बहुसंख्यकों का समर्थन पाना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें