30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारती घोष का बॉडीगार्ड फरार

कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी से धोखाधड़ी व रंगदारी मामले में पूर्व आइपीएस भारती घोष का बॉडीगार्ड व सस्पेंड पुलिस कांस्टेबल सीआइडी की गिरफ्त से बच गया. गत शुक्रवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस ने उसे हिरासत में रखा था. सीआइडी की टीम उसी रात उसे पकड़ने […]

कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी से धोखाधड़ी व रंगदारी मामले में पूर्व आइपीएस भारती घोष का बॉडीगार्ड व सस्पेंड पुलिस कांस्टेबल सीआइडी की गिरफ्त से बच गया. गत शुक्रवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस ने उसे हिरासत में रखा था. सीआइडी की टीम उसी रात उसे पकड़ने मुंबई गयी थी, लेकिन जब तक वे पहुंचती, उसके पहले ही आरोपी मुंबई पुलिस की हिरासत से फरार हो गया.
क्या है मामला :
सीआइडी के अनुसार गत एक फरवरी को चंदन माझी नामक व्यवसायी ने दासपुर थाने में विमल घराई व अन्य कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व रंगदारी की शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपियों में कुछ पुलिस अधिकारियों का नाम भी हैं. बाद में मामले की जांच सीआइडी करने लगी. जांच में सीआइडी ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों में राजमंगल सिंह भी है, जो पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के फ्लैट का केयरटेकर था. जांच के तहत आइपीएस अधिकारी और उसके बॉडीगार्ड सुजीत मंडल के नाम को भी मामले से जोड़ा गया. गत 29 जून को भारती घोष समेत नौ लोगों के खिलाफ घाटाल महकमा अदालत में चार्जशीट दायर की थी. चार्जशीट में सुजीत मंडल को फरार के रूप में उल्लेख किया गया था.
क्या हुआ :
सीआइडी के अनुसार गत शुक्रवार को धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले के एक गवाह को धमकी दिये जाने व पीड़ित चंदन के खिलाफ लोकमान्य तिलक मार्ग थाने में झूठा मामला दर्ज करने के लिए दबाव बनाये जाने का आरोप सुजीत पर लगा. गवाह मुंबई में मौजूद है.
इधर, पीड़ित की ओर से सीआइडी को इसकी सूचना दी गयी. सीआइडी ने आरोपी सुजीत मंडल को हिरासत में लेने के लिए मुंबई पुलिस से मदद मांगी. कथित तौर पर मुंबई पुलिस ने लोकमान्य तिलक मार्ग इलाके से ही सुजीत को हिरासत मेें ले लिया था.
इधर, गत शुक्रवार को ही शंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में सीआइडी की टीम मुंबई पहुंची, लेकिन वहां पहुंचने पर बताया गया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे आरोपी मुंबई पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है. सीआइडी आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें