Advertisement
कोलकाता : 20 जुलाई से लागू होगा नया नियम, ओला-उबर में 45 फीसदी से अधिक सर्ज चार्ज नहीं
कैब्स कंपनियों ने परिवहन मंत्री को दी जानकारी कोलकाता : मोबाइल एप के माध्यम से कैब सेवा प्रदान करनेवालीं कंपनियों ओला-उबर ने किराये के अधिकतम 45 फीसदी सर्ज चार्ज लेने के राज्य सरकार के फरमान को मान लिया है. इस बाबत कैब्स कंपनियों ने परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को पत्र लिख कर जानकारी दी है […]
कैब्स कंपनियों ने परिवहन मंत्री को दी जानकारी
कोलकाता : मोबाइल एप के माध्यम से कैब सेवा प्रदान करनेवालीं कंपनियों ओला-उबर ने किराये के अधिकतम 45 फीसदी सर्ज चार्ज लेने के राज्य सरकार के फरमान को मान लिया है. इस बाबत कैब्स कंपनियों ने परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि 20 जुलाई से कैब्स कंपनियां बेस प्राइस का 45 फीसदी से अधिक सर्ज चार्ज नहीं लेंगी.
चार जुलाई को हुई थी बैठक
उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी व कैब्स कंपनियां ओला व उबर के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में श्री अधिकारी ने कैब्स कपनियों को बेस प्राइस का अधिकतम 45 फीसदी सर्ज चार्ज लेने का प्रस्ताव दिया था, जिसे कंपनियों ने औपचारिक रूप से मान लिया था. इसे अब 20 जुलाई से क्रियान्वित किया जायेगा.
कैब्स कंपनियों ने अपनी बेस प्राइस भी घटाने पर सहमति जतायी है. इससे एसी टैक्सी की तरह ही ओला व उबर का न्यूनतम किराया 40 रुपये हो जाने की संभावना है. कंपनियों ने कार्य दिवस में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सर्ज चार्ज में परिवर्तन नहीं करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को नहीं माना है. यह चार्ज सरकार द्वारा अधिसूचित एसी मीटर टैक्सी किराये की तुलना में होगा तथा बेस प्राइस एसी मीटर टैक्सी के अनुरूप ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement