Advertisement
विधानसभा में मन्नान के कक्ष में पहुंचे दिलीप, सुजन से भी मिले
कोलकाता : विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान के कक्ष में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष. हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को औपचारिक करार दिया, लेकिन 20 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में अब्दुल मन्नान व दिलीप घोष के बीच मुलाकात को लेकर राजनीतिक अटकलें शुरू […]
कोलकाता : विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान के कक्ष में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष. हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को औपचारिक करार दिया, लेकिन 20 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में अब्दुल मन्नान व दिलीप घोष के बीच मुलाकात को लेकर राजनीतिक अटकलें शुरू हो गयी हैं. अभी श्री घोष व श्री मन्नान अपने कक्ष में बैठे ही थे कि उसी समय वाम मोरचा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती भी पहुंच गये और तीनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई.
पंचायत चुनाव के बाद विधानसभा का पहला अधिवेशन होगा. अधिवेशन के दौरान पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा से लेकर कॉलेज में दाखिले को लेकर हुए विवाद सहित विभिन्न मुद्दों के उठने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव में अशांति व हिंसा को लेकर कांग्रेस व वाममोर्चा राज्य सरकार से बयान देने की मांग करेंगे. साथ ही कॉलेज में दाखिले को लेकर हुए भ्रष्टाचार के आरोप पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
श्री घोष ने कहा कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा अप्रत्याशित है. राज्य सरकार विरोधी दलों का गला दबाने की कोशिश कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुलाकात की कोई राजनीतिक मायने हैं. श्री घोष ने कहा कि वह बहुत दिनों के बाद विधानसभा आये हैं. श्री मन्नान के साथ मुलाकात हो गयी. उनके रहते-रहते सुजन बाबू भी पहुंच गये. सम्मान का आदान-प्रदान हुआ है. चाय व गपशप हुई है. इसके अलावा और कुछ नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement