कोलकाता : मिशनरीज ऑफ चैरिटी एक सम्मानीय और प्रतिष्ठित संस्थान है. इनके साथ माकपा का काफी पुराना और बेहतर संपर्क रहा है. हाल में उक्त संस्थान पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं. यदि आरोपों को लेकर कोई गंभीर तथ्य हैं तो उनकी जांच होनी चाहिए, अन्यथा ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान को परेशान किया जाना ठीक नहीं है. यह बात माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कही.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी को बदनाम करने के आरोपों से संबंधित प्रश्न पर येचुरी ने कहा कि वे भाजपा के विषय में बोल रही हैं लेकिन आरएसएस के विषय पर मौन क्यों हैं? आखिर भाजपा तो आरएसएस का पॉलिटिकल आर्म्स है.
आरोप के अनुसार तृणमूल कांग्रेस का भाजपा पर आरोप लगाना दिखावा है, असली बात यह है कि मोदी भाई, दीदी भाई की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. ध्यान रहे कि रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बच्चा बेचने का आरोप लगा है तथा इस मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है.