कोलकाता: बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएसइ (बारहवीं) के नतीजों में साइंस में 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ सोहम सत्याधर्मा ने प्रथम टॉपर का स्थान हासिल किया. इस सफलता पर सोहम ने कहा कि वह नियमित तीन-चार घंटे पढ़ाई करता था. वह फिजिक्स में ही आगे पढ़ाई करना चाहता है.
साइंटिस्ट बनना चाहता है. उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता व उसके टीचर्स को जाता है. स्कूल के सीबीएसइ (बारहवीं) के सभी छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किये हैं. आर्ट्स में देबरूपा भट्टाचार्य ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर का दर्जा हासिल किया. आर्ट्स में 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ श्रीजीता घोष द्वितीय स्थान पर और 95 प्रतिशत अंकों के साथ रोनजीत पोद्दार तीसरे स्थान पर रहीं.
वहीं साइंस में 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ सोहम सत्याधर्मा ने प्रथम टॉपर का स्थान हासिल किया. साइंस में ही 97 प्रतिशत अंकों के साथ अरित्र कुमार गन ने द्वितीय व 96 प्रतिशत अंकों के साथ देवरूप राय चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में ए अनूषा ने 95.8 अंकों के साथ टॉपर का दर्जा हासिल किया. वहीं राहुल गांगुली ने कॉमर्स में 95 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व अपूर्वा शंकर अय्यर ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय टॉपर का स्थान हासिल किया. एफएमएम में अंकित प्रसाद ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं इसी श्रेणी में 92 प्रतिशत अंकों के साथ पायल चौधरी ने द्वितीय व 89 प्रतिशत अंकों के साथ पूर्णाश्री गोस्वामी ने तृतीय स्थान हासिल किया है. परीक्षा में बैठे सभी छात्रों ने बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की.
भारतीय विद्या भवन (सॉल्टलेक) का 100 फीसदी रिजल्ट
भारतीय विद्या भवन (सॉल्टलेक) का 100 फीसदी रिजल्ट रहा. साइंस में सर्वाधिक राघव भारतिया को 97.8}, कॉमर्स में सिद्धांत भाटिया को 96.6} व ह्युमैनिटी में एकलव्य चौधरी को 95} अंक मिले.