Advertisement
जेयू: भूख हड़ताल पर बैठे दो छात्र अस्पताल में भर्ती
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे दो छात्रों को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जादवपुर विश्वविद्यालय में लगभग 20 छात्र पिछले चार दिनों से अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इनमें से दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र यह भूख हड़ताल नयी […]
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे दो छात्रों को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जादवपुर विश्वविद्यालय में लगभग 20 छात्र पिछले चार दिनों से अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इनमें से दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र यह भूख हड़ताल नयी प्रवेश प्रक्रिया के खिलाफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिन 6 विषयों में प्रवेश टेस्ट के लिए नोटिस जारी किया गया था, उसको रद्द करना उचित नहीं है.
इस विषय में रजिस्ट्रार चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और विश्वविद्यालय अन्य छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. रजिस्ट्रार व प्रो वीसी प्रदीप घोष ने भी छात्रों को भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की. कुलपति सुरंजन दास और कुलाधिपति केशरीनाथ त्रिपाठी पहले ही छात्रों से भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध कर चुके हैं.
उन्होेंने छात्रों से कहा कि कृपया अपने जीवन को खतरे में मत डालिए. इस अनुरोध पर कला संकाय के छात्र संघ के महासचिव देवराज देवनाथ ने कहा कि जब तक कार्यकारिणी परिषद अंकों के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया को खत्म नहीं करती और पुरानी प्रक्रिया को वापस नहीं लेती तब तक भूख हड़ताल वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता. इसके कुछ समय बाद ही आर्ट्स के 6 विषयों में फिर से प्रवेश टेस्ट लेने का निर्णय लिया गया. देर शाम तक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement