Advertisement
टीटागढ़ बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद, पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ व्यवसायियों ने लिया फैसला
कोलकाता : दुकानदारों पर टीटागढ़ थाना पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार से टीटागढ़ व्यवसायी कमेटी का अनिश्चतकालीन बंद शुरू हो गया. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जब तक घटना में शामिल आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती बंद जारी रहेगा. बाजार बंद होने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का […]
कोलकाता : दुकानदारों पर टीटागढ़ थाना पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार से टीटागढ़ व्यवसायी कमेटी का अनिश्चतकालीन बंद शुरू हो गया. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जब तक घटना में शामिल आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती बंद जारी रहेगा. बाजार बंद होने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है मामला: बहूबाजार व्यवसायी कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार साव ने बताया कि रविवार रात पुलिस ने दूसरे इलाके के एक चोर को टीटागढ़ बाजार स्थित श्री गुरु ज्वेलर्स नामक दुकान पर पहचान के लिए ले गयी. आरोप है कि दुकान के मालिक राजू अग्रहरि को चोरी का आभूषण खरीदने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. राजू को पिटता देख जब आरके देव पथ व्यवसायी कमेटी के सचिव संजय कुमार साव ने इसका कारण जानना चाहा तो पुुलिस बिना कुछ कहे उन्हें भी पीटने लगी.
उन्होंने बताया कि जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में व्यवसायी अजय केसरी व संजय केसरी समेत चार लोग घायल हो गये. सभी को पास के बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
घटना के आरोप में सोमवार सुबह से ही आरके देव पथ व्यवसायी कमेटी, एमजी रोड पार्ट 1-2 व एसबी पथ और अन्नपूर्णा देवी बाजार व्यवसायी कमेटी के सदस्यों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करने का फैसला किया. दूसरी ओर पुलिस ने दुकादारों पर पुलिस की कार्रवाई में बाधा देने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement