Advertisement
अपनी ही गोली से जख्मी हुआ फायरिंग करनेवाला
कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके में सोमवार शाम को दो गुटों के सदस्य आपस में उलझ पड़े. इस दौरान एक गुट के युवक दूसरे पर गोली चलाने के दौरान खुद की गोली से जख्मी हो गया. घटना बेनियापुकुर इलाके के सैयद अहमद शाह रोड में सोमवार शाम 4.30 बजे की है. जख्मी युवक का नाम लंबू […]
कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके में सोमवार शाम को दो गुटों के सदस्य आपस में उलझ पड़े. इस दौरान एक गुट के युवक दूसरे पर गोली चलाने के दौरान खुद की गोली से जख्मी हो गया. घटना बेनियापुकुर इलाके के सैयद अहमद शाह रोड में सोमवार शाम 4.30 बजे की है. जख्मी युवक का नाम लंबू पप्पू है, जबकि दूसरे ग्रुप के युवक का नाम आमीन है. खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य किया.
क्या है मामला
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सैयद अहमद शाह रोड में सोमवार शाम 4.30 बजे के करीब लंबू पप्पू और आमीन के बीच पुराने किसी मामले को लेकर झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान, बीच-बचाव में आमीन का भाई भी वहां आया. तभी लंबू पप्पू ने उसे हटाकर आमीन पर रिवॉल्वर तानकर गोली चला दी. वह गोली किसी तरह से आमीन के बगल से निकलकर पास की दीवार पर टकराई और उस गोली का छर्रा लंबू पप्पू के पांव में आकर लगने से वही जख्मी हो गया.
इसके बाद रिवॉल्वर को वहीं फेंककर वहां से वह भागने की कोशिश करने लगा. इसी बीच, लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी हालत में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक रिवॉल्वर व एक कारतूस जब्त किया है. दोनों के बीच इस झगड़े का पता लगाने के लिए आमीन को थाने लाया गया.
इस दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले किसी की शिकायत पर लंबू पप्पू के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पुलिस ने काम बंद करवा दिया था. इसके बाद से आमीन व पप्पू के बीच विवाद चल रहा था. इसी को लेकर सोमवार शाम को फिर से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement