Advertisement
200 लोगों का हुआ नि:शुल्क हेल्थ चेकअप
हावड़ा : ‘अभाव के कारण रोगों को पाल रहे हैं लोग और यह कृत्य उन्हें अकाल मृत्यु की ओर धकेल रहा है. ऐसे में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की नितांत आवश्यकता है.’ यह विचार रविवार को हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नारायणा सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के सहयोग से आज बिराडिंगी बनारस […]
हावड़ा : ‘अभाव के कारण रोगों को पाल रहे हैं लोग और यह कृत्य उन्हें अकाल मृत्यु की ओर धकेल रहा है. ऐसे में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की नितांत आवश्यकता है.’ यह विचार रविवार को हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नारायणा सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के सहयोग से आज बिराडिंगी बनारस रोड स्थित हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट (सेवा सदन) में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने व्यक्त किये. इन्होंने कहा कि आज की महंगी चिकित्सा प्रणाली में जब मध्यम वर्ग के लिए ही रोगों का इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा तो फिर इससे नीचे वर्ग के लिए तो यह बिल्कुल ही अंसभव है.
हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट के प्रमुख सत्यनारायण खेतान ने बताया कि इसी बात को दृष्टिगत् रखते हुए ट्रस्ट ने नारायणा के साथ मिलकर यह मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया जहां विभिन्न इलाकों से आये लगभग 200 लोगों ने आरबीएस, ब्लड प्रेसर, मेमोग्राफी, बीएमडी, पीएफटी, इसीजी, कार्डियोलाॅजी, आॅर्थोपेडिक व गाइनोक्लाॅजी के निःशुल्क परीक्षण का लाभ उठाया.
इसके लिए नारायणा सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के 30 डाॅक्टरों व उनके सहयोगियों की टीम ने उक्त रोगों के अलग-अलग विभाग लगाकर अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ रोगियों का निरीक्षण कर उन्हें परामर्श प्रदान किया. इस कार्य में अपनी महती सेवा देनेवाले डाॅक्टरों व सहयोगियों को ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.
आयोजन की सफलता में राजकुमार गोयल, सुरेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय खेमका, लॅकी खेतान, विजय गोयल, धर्मपाल गोयल, आशीष बंसल, अनिता खेतान, पूनम खेतान, त्रिलोकी बंसल, श्रीराम सिंह यादव, अंजू तुलस्यान, अजित वर्मा, सुजित मण्डल, राजेश सिंह, हीरालाल पंजवानी का विशेष सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement