Advertisement
दुर्घटना में 30 यात्री घायल
बालुरघाट : तपन ब्लॉक अंतर्गत रामपुर 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सरकारी बसों के आमने सामने रविवार की सुबह टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद दोनों बसों के 30 यात्री घायल हो गये. घायलों में कई यात्रियों की हालत नाजुक बतायी जाती है. घायलों को गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. […]
बालुरघाट : तपन ब्लॉक अंतर्गत रामपुर 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सरकारी बसों के आमने सामने रविवार की सुबह टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद दोनों बसों के 30 यात्री घायल हो गये. घायलों में कई यात्रियों की हालत नाजुक बतायी जाती है. घायलों को गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना को लेकर काफी देर तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा. तपन थाना पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर आवाजाही को सामान्य कराया.
जानकारी मिली है कि एनबीएसटीसी का बस बालुरघाट से यात्रियों को लेकर सिलीगुड़ी की ओर आ रहा था. विपरीत दिशा से बालुरघाट की ओर दूसरी सरकारी बस रामपुर इलाके में आमने-सामने टकरा गयी. इस दुर्घटना में लगभग 30 यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य चलाते हुए घायलों को गंगारामपुर महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आयी है. दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागन अवरुद्ध हो गया. बाद में तपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की पहल से आवाजाही सामान्य हो पायी. पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement