Advertisement
कोलकाता : आदिवासियों की सुरक्षा व विकास के लिए बनेगा व्हाट्सएप्प ग्रुप
आदिवासियों को दिये गये पट्टे का रिकॉर्ड बनाने का निर्देश कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुए पुलिस कम्यूनिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम में आदिवासियों के विकास के लिए और कई प्रस्ताव पेश किये गये हैं. आदिवासियों की सुरक्षा व उनको सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराने के लिए कई व्हाट्स एप्प ग्रुप तैयार […]
आदिवासियों को दिये गये पट्टे का रिकॉर्ड बनाने का निर्देश
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुए पुलिस कम्यूनिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम में आदिवासियों के विकास के लिए और कई प्रस्ताव पेश किये गये हैं. आदिवासियों की सुरक्षा व उनको सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराने के लिए कई व्हाट्स एप्प ग्रुप तैयार किये जायेंगे, जिससे उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
साथ ही मुख्य आदिवासी उन्नयन कोर कमेटी के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी कमेटी का गठन किया जायेगा. गौरतलब है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.
मुख्यमंत्री ने उनसे जानना चाहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही परिसेवाएं उन तक पहुंच रही हैं या नहीं. कई आदिवासियों को सरकार द्वारा दिये गये जमीन के पट्टे के संबंध में कुछ सवाल खड़े किये और कहा कि जमीन तो उनको मिल चुका है, लेकिन उनके पास कोई रिकार्ड नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद जिलाधिकारी व ब्लॉक अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा दिये गये जमीन के पट्टों का रिकार्ड बनाने का निर्देश दिया और जल्द से जल्द आदिवासियों की समस्या का समाधान करने को कहा.
राज्य में बनेंगे और दो थाने
राजापुर व नारायणपुर में बनेगा नया थाना
सात थानों के नये भवन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्य सचिवालय के पास बने नवान्न सभाघर में पुलिस कम्यूनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए और दो थाने बनाने की घोषणा की गई.
राजापुर व नारायणपुर में नये थाने बनाये जायेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सात थानों के नये भवन का उद्घाटन किया. इनमें विधाननगर पूर्व, जगतबल्लभपुर, आमता, पुरूलिया महिला थाना, भुटनी, काशीपुर व सलुआ पुलिस क्वार्टर शामिल है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के मुख्य सचिव मलय दे, गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य, डीजी वीरेंद्र, राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ, युवा कल्याण व खेल मंत्री अरूप विश्वास, परिवहन व पर्यावरण मंत्री शुभेंदु अधिकारी, कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुव्रत मंडल, वीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
डायन जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास
आदिवासी क्षेत्रों में आज भी डायन जैसी कुप्रथा चलती आ रही है. किसी भी औरत को डायन बता कर उस पर जुल्म का सिलसिला जारी है. इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को इस प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया और साथ ही डायन जैसा कुछ नहीं होता, इसके प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के साथ है और विकास के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है.
इसके साथ ही आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों ने सिदो कान्हू के जयंती दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा करने का प्रस्ताव पेश किया. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में वह केंद्र सरकार से बातचीत करेंगी. उन्होंने आदिवासियों के विकास के लिए हर पहल करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement