25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : विश्वविद्यालयों व शोध संस्थानों को विकास का भागीदार बनायें : सरयू राय

नदियों की स्वच्छता के लिए एक्शन प्लान की जगह प्रदूषित करनेवालों पर लगे लगाम झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कोलकाता के भारतीय प्राणी सर्वेक्षण कार्यालय में वैज्ञानिकों के साथ की बैठक कोलकाता : झारखंड के खाद्य व आपूर्ति मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण का भी संरक्षण जरूरी […]

नदियों की स्वच्छता के लिए एक्शन प्लान की जगह प्रदूषित करनेवालों पर लगे लगाम
झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कोलकाता के भारतीय प्राणी सर्वेक्षण कार्यालय में वैज्ञानिकों के साथ की बैठक
कोलकाता : झारखंड के खाद्य व आपूर्ति मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण का भी संरक्षण जरूरी है. यदि पर्यावरण व जीव-जंतुओं का विनाश होता है, तो मानव जाति भी सुरक्षित नहीं रह पायेगी. श्री राय ने शुक्रवार को कोलकाता स्थित भारतीय प्राणी सर्वेक्षण कार्यालय में वैज्ञानिकों के साथ बैठक की तथा दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान व पर्यावरण संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की.
उन्होंने कहा कि सरकारों को विश्वविद्यालय व शोध संस्थानों को विकास में भागीदार बनाना चाहिए. विदेशी संस्थानों से समझौता करने की जगह नीति निर्धारण में भारतीय संस्थानों के वैज्ञानिकों के शोध को महत्व दिया जाना चाहिए, ताकि सही नीति बन सकें.
श्री राय शनिवार को दामोदर घाटी निगम के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान के तहत दामोदर नदी लगभग 100 फीसदी औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हो गयी है. 15 अगस्त को बोकारो स्टील प्लांट, दामोदर में गिरने वाला अंतिम नाला भी बंद कर देगा.
डीवीसी ने भी चंद्रपुरा और बोकारो कॉलोनी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का आश्वासन दिया है. सीसीएल, बीसीएल व बोकारो प्लांट की कालोनियों का गंदा पानी दिसंबर 2019 तक दामोदर में गिरना बंद हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए करोड़ों रुपये के गंगा क्लीन मिशन की जरूरत नहीं है. गंगा एक्शन प्लान पर हजारों करोड़ रुपये खर्चें हुए, लेकिन अभी गंगा कितनी स्वच्छ हुई है.
उन्होंने कहा कि कोई भी मिशन की जरूरत नहीं है. प्रत्येक मानसून में नदियां खुद को साफ कर देती हैं, केवल वर्ष में आठ माह नदियों को प्रदूषण करनेवालों में जागरूकता पैदा करनी होगी तथा उन्हें प्रदूषित करने से रोकने की पहल करनी होगी.
श्री राय ने कहा कि जेडएसअाइ ने अद्भुत कार्य किया है. वैज्ञानिक दामोदर नदी के जलीय जीव जंतुओं पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और आशा है कि शीघ्र ही वह रिपोर्ट जारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें