Advertisement
राहुल से मुलाकात के पहले ही प्रदेश कांग्रेस में मतभेद
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के पहले ही प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में मतभेद उभर कर सामने आ गये हैं. प्रदेश कांग्रेस के नेता दो हिस्सों में बंट गये हैं. पार्टी का एक धड़ा तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को इच्छुक है, तो दूसरा माकपा के साथ जाने को इच्छुक है. गौरतलब […]
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के पहले ही प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में मतभेद उभर कर सामने आ गये हैं. प्रदेश कांग्रेस के नेता दो हिस्सों में बंट गये हैं. पार्टी का एक धड़ा तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को इच्छुक है, तो दूसरा माकपा के साथ जाने को इच्छुक है. गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के नेता शुक्रवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी.
वर्ष 2019 के होनेवाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई में गठबंधन सहयोगी के चयन को लेकर प्रदेश इकाई में मतभेद जारी है. प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए आधिकारिक रूप से छह जुलाई को बैठक बुलायी गयी है. लेकिन ‘तृणमूल कांग्रेस द्वारा कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में करना ‘ और तृणमूल या माकपा के साथ गठबंधन का मुद्दा भी इस दौरान उठने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी (डब्ल्यूबीपीसीसी) की ओर से प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा तैयार और केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गयी रिपोर्ट में संसदीय चुनाव के लिए माकपा से हाथ मिलाने की सिफारिश की गयी है. हालांकि पार्टी सांसदों व विधायकों के एक धड़े का मानना है कि वर्ष 2019 में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए तृणमूल के साथ हाथ मिलाना बेहतर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement