Advertisement
कॉलेज परिसर में घुसने नहीं देने से परेशान रहे छात्र व अभिभावक
कोलकाता : सभी कॉलेजों में दाखिले के दाैरान फिलहाल कैम्पसिंग बंद करने के सरकारी आदेश का असर राज्य में दिखायी दे रहा है. कई कॉलेज में शांत परिवेश तो दिखा, लेकिन गुरुवार को छात्र व उनके अभिभावक काफी परेशान नजर आये. दाखिले की सभी आैपचारिकताएं पूरी करने के विचार से छात्र कॉलेजों के चक्कर काटते […]
कोलकाता : सभी कॉलेजों में दाखिले के दाैरान फिलहाल कैम्पसिंग बंद करने के सरकारी आदेश का असर राज्य में दिखायी दे रहा है. कई कॉलेज में शांत परिवेश तो दिखा, लेकिन गुरुवार को छात्र व उनके अभिभावक काफी परेशान नजर आये. दाखिले की सभी आैपचारिकताएं पूरी करने के विचार से छात्र कॉलेजों के चक्कर काटते नजर आये. लेकिन उन्हें कॉलेज में घुसने नहीं दिया गया.
वे छात्र भी कॉलेजों के आसपास नजर आये, जिनके नाम अब तक मेरिट सूची में नहीं आये हैं. लेकिन प्रवेश नहीं मिलने से छात्रों में आक्रोश देखा गया. कई अभिभावक भी इस समस्या से जूझते रहे. उनका कहना था कि वे क्या करें, उनकी समझ में नहीं आ रहा है.
गाैरतलब है कि मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने फरमान जारी किया था कि दाखिला संबंधी कागजात या फीस जमा करवाने के लिए छात्रों को परिसर में आने की जरूरत नहीं है. वे ऑनलाइन ही फीस बैंक के माध्यम से जमा करवाये. इसके बाद कॉलेजों के गेट पर विशेष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर छात्रों का प्रवेश फिलहाल बंद कर दिया गया है. सुरेंद्रनाथ कॉलेज के लिए आवेदन कर चुके एक छात्र ने बताया कि कॉलेज की ओर से उसे यह नहीं बताया गया है कि कैम्पस में काउंसिलिंग नहीं होगी. लेकिन हमें कैम्पस में घुसने नहीं दिया जा रहा है.
कुछ छात्रों ने शिकायत की कि उनकी समझ में ही नहीं आ रहा है कि वे क्या करें. उन्हें सरकार द्वारा जारी अधिसूचना की जानकारी नहीं है. कई छात्रों का कहना है कि दाखिले की आैपचारिकताएं पूरी करने के ख्याल से वे जैसे ही कॉलेज में आये, उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. वहीं, एक अभिभावक का कहना है कि छात्र एडमिशन रैकेट के चंगुल में न फंसे, इसके लिए सरकार ने कॉलेजों को नयी गाइडलाइन दी है, यह अच्छी बात है.
लेकिन छात्रों की काउंसिलिंग या शिकायत का समाधान करने की भी शीघ्र व्यवस्था होनी चाहिए. सुबह से हम यहां घूम रहे हैं.
माैलाना आजाद कॉलेज के बाहर एक छात्र ने कहा कि वे मेरिट सूची नहीं देख पा रहे हैं. काफी देर खड़े रहने के बाद उसे बाहर से ही भगा दिया गया है. इस मामले में कुछ प्रिंसिपलों ने सरकार के इस फरमान को उचित ठहराया. उनका कहना है कि अभी छात्रों को थोड़ी समस्या होगी, लेकिन बाद में व्यवस्था ठीक हो जायेगी. कॉलेजों में फिलहाल माहौल शांत है और रहेगा. वरना दाखिले के समय कॉलेजों में कई तरह के तनाव व दबाव झेलने पड़ते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement