Advertisement
मालदा : एक दिन सम नंबर वाले टोटो चलेंगे, तो अगले दिन विषम
मालदा : मालदा शहर में सड़कों पर जाम कम करने के लिए नगरपालिका और जिला प्रशासन ने टोटो के लिए दिल्ली मॉडल (ऑड-इवन या सम-विषम) को अपनाने की पहल की है, यानी एक दिन सम संख्या वाले टोटो चलेंगे, तो एक दिन विषम संख्या वाले. आगामी 10 जुलाई को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी […]
मालदा : मालदा शहर में सड़कों पर जाम कम करने के लिए नगरपालिका और जिला प्रशासन ने टोटो के लिए दिल्ली मॉडल (ऑड-इवन या सम-विषम) को अपनाने की पहल की है, यानी एक दिन सम संख्या वाले टोटो चलेंगे, तो एक दिन विषम संख्या वाले. आगामी 10 जुलाई को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी मालदा आ रहे हैं.
इस दौरान उनके सामने इंगलिशबाजार नगरपालिका यह प्रस्ताव रखेगी. मंत्री की मंजूरी मिलने के बाद जिला प्रशासन की मदद से आगामी अगस्त महीने से सम-विषम फार्मूला लागू कर दिया जायेगा.
इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन नीहार घोष ने कहा कि टोटो का परिचालन पहले नगरपालिका नियंत्रित करती थी, लेकिन अब यह परिवहन विभाग करता है. टोटो की संख्या बेलगाम ढंग से बढ़ रही है. जाम लगने में इनकी सबसे बड़ी भूमिका है. इसे देखते सम-विषम फार्मूला अपनाने की योजना है.
सम और विषम नंबर के टोटो का रंग अलग-अलग होगा. एक दिन एक तरह के टोटो चलेंगे तो दूसरे दिन दूसरे तरह के. एक-एक दिन छोड़कर उतरने की वजह से सड़कों पर टोटो की संख्या नियंत्रित रहेगी और जाम कम लगेगा.
नगरपालिका सूत्रों ने बताया मालदा शहर में नगरपालिका और परिवहन विभाग से अनुमोदित टोटो की संख्या 10 हजार है. इसके अलावा बिना अनुमोदन प्राप्त और ग्रामीण इलाकों से शहर में घुस आनेवाले टोटो की संख्या भी 10 हजार के करीब है. इतनी बड़ी में संख्या में सड़कों पर टोटो चलने से पूरा ट्रैफिक जाम हो उठता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement