Advertisement
अब मार्केट में भी संगीत का लुत्फ
कोलकाता : अब तक हम महानगर के सिग्नलों पर ही रवींद्र संगीत सुनने के अभ्यस्त थे. अब कोलकाता के बाजारों में भी रवींद्र संगीत के साथ हिंदी व बांग्ला के नये पुराने गाने सुनने को मिलेंगे. साल 2012 में सीएम ममता बनर्जी द्वारा महानगर के सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर रवींद्र संगीत बजाने की योजना को […]
कोलकाता : अब तक हम महानगर के सिग्नलों पर ही रवींद्र संगीत सुनने के अभ्यस्त थे. अब कोलकाता के बाजारों में भी रवींद्र संगीत के साथ हिंदी व बांग्ला के नये पुराने गाने सुनने को मिलेंगे. साल 2012 में सीएम ममता बनर्जी द्वारा महानगर के सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर रवींद्र संगीत बजाने की योजना को आरंभ किया गया था.
अब कोलकाता नगर निगम द्वारा संचालित बाजारों में बिक्रेता व खरीदार गानें सुन सकेंगे. प्राथमिक तौर पर महानगर के 118 नंबर वार्ड के एक बाजार में यह व्यवस्था की जा रही है. योजना के सफल रहने पर निगम के अन्य बाजारों में भी ऐसी व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब है कि करीब सात वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने सिग्नलों पर जाम में फंसे लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए यह व्यवस्था की थी. भारत के पहले किसी शहर में सिग्नलों पर संगीत सुनाने के व्यवस्था की गयी थी.
अब सीएम के इस प्रयास पर कोलकाता नगर निगम भी अमल कर रहा है. महानगर के 118 नंबर वार्ड स्थित भोला नाथ मुखर्जी व डॉ देवप्रिय बोस मार्केट में योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. इस विषय में निगम के मेयर परिषद सदस्य (निकासी) व पार्षद तारक सिंह ने बताया कि योजना का तहत न्यू अलीपुर मिलिट्री बैरेज के पास स्थित उक्त बाजार में साउंड सिस्टम लगाये जाने की योजना बनायी गयी. उन्होंने बताया कि इस बाजार में सब्जी, मांस, मछली के अलावा अन्य करीब 60 दुकानें हैं. सुबह से रात तक बाजार में लोगों को संगीत सुनाया जायेगा. श्री सिंह ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि अगस्त महीने से म्युजिक सिस्टम को चालू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement