Advertisement
ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला गिरी, मौत
कोलकाता : शनिवार को विधाननगर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में पैर फिसल कर गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे विधानगर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर घटी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अप शांतिपुर लोकल विधानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुकी सभी यात्री सवार हुए […]
कोलकाता : शनिवार को विधाननगर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में पैर फिसल कर गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे विधानगर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर घटी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अप शांतिपुर लोकल विधानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुकी सभी यात्री सवार हुए और ट्रेन रवाना हुई. लेकिन तभी एक महिला जल्दबाजी में ट्रेन में सवार होने लगी.
इसी दौरान उसका एक पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच चली गयी. हालांकि घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचा कर ट्रेन रोकवाया और महिला को बाहर निकाला लेकिन महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना के बाद आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी पहुंचे और जरूरी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर महिला की पहचान नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement